लाल सिंह चड्ढा की पूरी कहानी आपको बताते हैं कैसे शुरू हुई इसकी जर्नी
लाल सिंह चड्ढा की पूरी कहानी आपको बताते हैं कैसे शुरू हुई इसकी जर्नी 14 साल लग गए फिल्म को बनने में|
फिल्म लाल सिंह चड्ढा के बनने की शुरुआत कैसे हुई काफी मजेदार कहानी छुपी है इसके पीछे| बात उस वक्त की है जिस दिन आमिर खान के भांजे इमरान खान की डेब्यू फिल्म जाने तू या जाने ना का प्रीमियर था|
फिल्म के प्रीमियर के बाद रात में आमिर खान, अतुल कुलकर्णी और दो-तीन दोस्त आमिर खान के साथ उनके घर पर चले गए| सब बैठे बातें कर रहे थे तभी अतुल कुलकर्णी ने आमिर खान से पूछा कि उनकी film कौन सी है, तो आमिर ने इंग्लिश फिल्म Forrest Gump का नाम लिया| अतुल कुलकर्णी ने उस वक्त कुछ नहीं बोला लेकिन 10 दिन के अंदर ही इंग्लिश फिल्म Forrest Gump का हिंदी में adaptation लिख डाला|
उसके बाद अतुल कुलकर्णी ने आमिर खान को फोन किया और बताया कि उन्हें एक कहानी सुनानी है आमिर ने जिज्ञासा में पूछा कि तुम्हारे पास कहानी कहां से आइं तुम तो एक्टर हो इस पर अतुल कुलकर्णी ने बताया कि उन्होंने इंग्लिश फिल्म Forrest Gump का adaptation हिंदी में लिखा है| पहले तो हमें आमिर खान हैरान हुए कि 10 दिन में अतुल कुलकर्णी ने उस इंग्लिश का adaptation हिंदी में लिख डाला, अब अतुल कुलकर्णी दोस्त थे तो उनको मना तो नहीं कर सकते थे लेकिन फिर भी आमिर ,अतुल कुलकर्णी को 2 साल तक टालते रहे स्क्रिप्ट सुनने के लिए|
धूम के रिहर्सल के दौरान सुनी कहानी
पंचगनी में आमिर खान धूम की रिहर्सल के लिए गए हुए थे और वहीं पर अतुल कुलकर्णी का फोन आया कि आखिर उनकी script कब सुनोगे|Aamir ने उनसे पूछा कहां पर हो तो उन्होंने बताया कि वह पुणे में है| आमिर ने जब बताया कि वह पंचगनी में है इसके बाद अतुल कुलकर्णी 2 घंटे के अंदर पंचगनी पहुंच गए|
आमिर को लगता था कि अब अतुल कुलकर्णी ने Forrest Gump के ऊपर क्या ही लिखी होगी लेकिन दोस्ती है इसलिए सुनना जरूरी था| adaptation सुनने के वक्त आमिर अतुल कुलकर्णी और अद्वैत जो फिल्म के डायरेक्टर हैं मौजूद थे|
अतुल कुलकर्णी ने जब कहानी सुनानी शुरू की आमिर खान उछल पड़े उन्हें यकीन नहीं हो रहा था कि अतुल कुलकर्णी जो की actor है वह इतना अच्छा एडॉप्शन लिख सकते हैं किसी इंग्लिश फिल्म का
तभी आमिर खान ने तय कर लिया कि वह यह फिल्म बनाएंगे लेकिन आगे का रास्ता मुश्किल था क्योंकि उन्हें इंग्लिश फिल्म के राइट्स लेने थे आपने पता था कि किसी भी इंग्लिश फिल्म के राइट्स लेना आसान नहीं है
10 साल तक डायरेक्टर Robert zemeckis राइट्स देने से मना करते रहे
इंग्लिश फिल्म Forrest Gump के डायरेक्टर Robert zemeckis आमिर खान से मिलने के लिए आनाकानी करते रहे| आमिर खान 10 साल तक Robert से मिलने की कोशिश करते रहे लेकिन Robert उनसे मिलने से मना करते रहे क्योंकि उन्हें पता था कि आमिर खान उनसे क्यों मिलना चाहते हैं| अब वह आमिर को उनके मुंह पर मना नहीं करना चाहते थे राइट्स देने के लिए|
आमिर खान ने स्पीलबर्ग को कांटेक्ट किया स्पीलबर्ग का सबसे पहला क्वेश्चन था मुझसे क्यों मिलना चाहते हैं आप|
स्पीलबर्ग से मिलने के लिए आमिर खान जब पहुंचे तो वहां पर Robert भी मौजूद थे स्पीलबर्ग ने ही रॉबर्ट को डायरेक्टर के तौर पर ब्रेक दिया था फिल्म Forrest Gump में और इसी के राइट्स के लिए आमिर खान 10 साल से जूझ रहे थे| स्पीलबर्ग के कहने के बावजूद Robert ने अपनी फिल्म के राइट्स आमिर खान को देने से मना कर दिया|
लेकिन आमिर ने पीछा नहीं छोड़ा और आखिर में वह फिल्म के राइट्स लेने में कामयाब हो गए|
जब आमिर खान Robert ,स्पिलबर्ग से मिले तो उन्होंने बताया कि वह लोग आमिर खान की फिल्म 3 ईडियट्स तीन तीन बार देख चुके हैं अच्छी तरह से आमिर को और उनके काम को वह जानते थे बावजूद इसके Forrest Gump के राइट्स देने से मना कर रहे थे
इस तरह से लाल सिंह चड्ढा बड़ी मेहनत से बनी हुई फिल्में जिसकी जर्नी 14 साल पहले शुरू हुई थी|