Skip to content

Gadar 2 box office

Gadar 2 box office सक्सेस को देखते हुए फिल्म की पूरी टीम

Gadar 2 box office सक्सेस को देखते हुए फिल्म की पूरी टीम ने अपनी खुशियां मीडिया के साथ बाटी

इस मौके पर डायरेक्टर प्रोड्यूसर Rahul rawail भी मौजूद रहे/ जबकि उनके आने का किसी ने एक्सपेक्ट नहीं किया था लेकिन वह अपने को रोक ना सके फिल्म की स्टार कास्ट खास तौर से सनी देओल से मिलने के लिए/

राहुल रवैल ने इस मौके पर एक बड़ी बात कही उन्होंने फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा  के लिए कहा कि वह  उनसे नफरत करते हैं/ यह बात सुनकर हॉल में मौजूद सभी लोग दंग रह गए/ सब को लगा कि राहुल रवैल मजाक कर रहे होंगे लेकिन राहुल रवैल मजाक नहीं कर रहे थे/

बल्कि अपने दिल की बात कह रहे थे उनकी इस बात को सुनकर अनिल शर्मा अपनी सीट से उठकर उनके पास पहुंच गए हाथ मिलाने के लिए/ सनी देओल भी राहुल रवैल को देखकर सीट से उठकर उनसे हाथ मिलाने पहुंच गए थे क्योंकि सनी देओल और राहुल रवैल का बहुत पुराना रिश्ता है/

Gadar 2 के डायरेक्टर अनिल शर्मा सेआखिर राहुल रावल क्यों नफरत करते हैं

बड़ा ही मजेदार किस्सा है इस नफरत के पीछे /राहुल रवैल जिन्होंने सनी देओल को इंडस्ट्री में लांच किया था फिल्म बेताब के साथ जो कि 5 अगस्त 1983 को आई थी/ उसके बाद राहुल रवैल ने सनी देओल के साथ और भी फिल्मों में काम किया  जिसमें अर्जुन अपने वक्त की सुपर डुपर हिट फिल्म थी/ अर्जुन पंडित फिल्म बनाई वह भी ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी बॉक्स ऑफिस पर/

राहुल रवैल का सनी देओल के साथ फिल्में बनाने का सिलसिलाबहुत लंबा हैऔर काफी कामयाबी भरा सफर रहा है सनी देओल के साथ राहुल रवैल का/ फिल्म डकैत और समंदर भी सनी देओल ने राहुल रवैल के साथ की/ राहुल रवैल ने सनी देओल के साथ ही नहीं बल्कि धर्मेंद्र के साथ भी फिल्में बनाई और बॉबी देओल के साथ भी उन्होंने फिल्में बनाई/ यानी की कुल मिलाकर देओल फैमिली को पकड़े रहे मजबूती से और कामयाबी का सफर तय करते रहे/

राहुल रवैल को यह गुमान था कि सनी देओल को लेकर उनसे ज्यादा अच्छी और कामयाब फिल्म कोई नहीं बना सकता लेकिन 22 साल पहले अनिल शर्मा ने सनी देओल के साथ फिल्म गदर बनाई जो कि बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट साबित हुई थी और उस हिट फिल्म को देखने के बाद से ही राहुल रवैल कहते हैं कि उन्हें अनिल शर्मा से नफरत हो गई की वह कैसे उनसे भी ज्यादा अच्छी फिल्म सनी देओल के लिए बना सकते हैं और यह सिलसिला गदर2 के साथ भी जारी है/

अनिल शर्मा के लिए राहुल रवैल का यह गुस्सा यह नफरत जितनी दिख रही है उससे ज्यादा कहीं छुपा हुआ उनका प्यार भी नजर आ रहा है और जिस तरह से उन्होंने सबके सामने इस बात को कबूला उससे यह भी साबित होता है कि वह कितने सच्चे और खरे इंसान हैं /