Gadar 2 success Amisha Patel के लिए क्या मायने लेकर आई बॉक्स ऑफिस पर लगातार ग़दर 2 रिकॉर्ड बना रही है
Gadar 2 success Amisha Patel के लिए क्या मायने लेकर आई बॉक्स ऑफिस पर लगातार ग़दर 2 रिकॉर्ड बना रही है/ जबरदस्त कमाई हो रही है फिल्म की लेकिन इस फिल्म की सक्सेस से अमीषा पटेल को क्या फायदा पहुंचेगा आने वाले वक्त में/
अमीषा पटेल गदर2 के साथ अचानक से ही सुर्खियों में आ गई अमीषा पटेल का नाम कम और सकीना का नाम ज्यादा सुर्खियों में चल रहा है यानी कि गदर2 की हिट में अमीषा पटेल नहीं बल्कि सकीना हिट है/
22 साल पहले आई ग़दर उसमें भी सकीना का कैरेक्टर हिट हुआ था और आज भी सकीना का कैरेक्टर हिट है/ ना तब अमीषा पटेल को कोई खास फायदा पहुंचा था और ना ही अब पहुंचेगा क्योंकि इसके पीछे वजह बहुत बड़ी है जिसके चलते हैं गदर2 के ब्लॉकबस्टर होने के बावजूद आने वाले वक्त में अमीषा पटेल को कोई खास फायदा नहीं पहुंचने वाला फिल्मों के मामले में/
हिट फिल्मों का हिस्सा होने के बावजूद अमीषा पटेल कभी हिट नहीं हुई
यह बड़ा सत्य है अमीषा पटेल बहुत बड़ी-बड़ी फिल्मों का हिस्सा रही है लेकिन वह खुद कभी बड़ी नहीं हो सकी /उनका करियर कभी भी परवान नहीं चढ़ सका /जबकि उन्होंने कहो ना प्यार है जैसी हिट फिल्म से अपना कैरियर शुरू किया /उनकी जिंदगी में गदर आई, गदर टू भी आई लेकिन बावजूद इसके अमीषा पटेल कभी भी अपना नाम अपनी जगह हिट एक्ट्रेस में नहीं बना सकी/
22 साल पहले जब गदर आई थी उस वक्त अमीषा पटेल यंग थी लेकिन बावजूद इसके वह बड़े एक्टर के साथ काम नहीं कर सकी और अब 22 साल गुजर चुके हैं एक बार फिर उनकी फिल्म हिट हुई है लेकिन अब वक्त बहुत आगे निकल चुका है क्योंकि वह सनी देओल के साथ तो फिट बैठ गई क्योंकि कैरेक्टर की कंटिन्यूटी थी/
आज की डेट में जो हिट एक्टर है जो पुराने भी हैं उनमें खांस अक्षय अजय जैसे कलाकारों के नाम हैं जिन्होंने पहले भी अमीषा के साथ काम नहीं किया एक दो फिल्मों को छोड़कर और अब दूसरे कलाकार रणवीर, रणबीर कपूर कार्तिक आर्यन वरुण धवन विकी कौशल इन कलाकारों से अमीषा की उम्र ज्यादा है तो यहां भी उनका सिनेरियो बैठता नहीं है/
इस वजह से हमने पहले ही कहा था की गदर2 की सक्सेस भी अमीषा पटेल के लिए कुछ खास सक्सेस लेकर नहीं आई है/