गंगूबाई काठियावाड़ी बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर के लिए पहुंची. आलिया भट्ट और निर्देशक संजय लीला भंसाली भी मौजूद.
संजय लीला भंसाली की मोस्ट अवेटेड फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी जो कि 25 फरवरी को पूरे देश में रिलीज होने जा रही है. इसका प्रीमियर बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में किया गया जहां पर आलिया भट्ट और संजय लीला भंसाली दोनों मौजूद रहे.
किसी भी फिल्म का इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर करना उस फिल्म की किस्मत खोलती है, क्योंकि यहां पर पूरी दुनिया के लोग आते हैं इस वजह से फिल्म की रिलीज से पहले ही फिल्म की चर्चाएं पूरी दुनिया में शुरू हो जाती हैं वर्ड ऑफ माउथ से.
बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में गंगूबाई काठियावाड़ी का प्रीमियर होना बड़ी बात है और इंटरनेशनल प्लेटफार्म पर किस तरह का रिस्पांस आया यह जानने के लिए खुद संजय लीला भंसाली और आलिया भट्ट पहुंचे. फिल्म में अजय देवगन भी हैं लेकिन main protagonist आलिया भट्ट है, इसलिए आलिया भट्ट ही संजय लीला भंसाली साथ बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में मौजूद रही.
बेसब्री से लोग कर रहे हैं इंतजार.
बेसब्री से लोग कर रहे हैं इंतजार गंगूबाई काठियावाड़ी का सिनेमा हॉल में क्योंकि यह फिल्म कई मायने में खास है, एक तो यह रियल लाइफ स्टोरी है गंगूबाई काठियावाड़ी की, जोकि मुंबई के रेड लाइट एरिया में अपना राज चलाती थी. लोगों को जिज्ञासा है गंगूबाई काठियावाड़ी के बारे में जानने के लिए कि आखिर कौन थी और क्यों उनकी जिंदगी पर संजय लीला भंसाली ने फिल्म बनाई.
दूसरी जिज्ञासा यह भी है कि प्रोमोस को देखने के बाद दो तरह की राय सामने आई कुछ ने कहा आलिया भट्ट के लिए गंगूबाई काठियावाड़ी का रोल करना उनकी पर्सनालिटी पर सूट नहीं कर रहा. इस तरह का रोल करीना कपूर, प्रियंका चोपड़ा जैसी किसी कलाकार से कराना चाहिए था संजय लीला भंसाली को ,वहीं दूसरी राय यह भी है कि आलिया ने character के साथ जस्टिफाई किया है, फिलहाल प्रोमो से कुछ भी judge करना मुश्किल है, यही वजह है कि लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं गंगूबाई काठियावाड़ी को देखने का.
25 फरवरी को गंगूबाई काठियावाड़ी का मुकाबला दो और बड़ी फिल्मों से है वालीमाई और घनी यह दोनों फिल्म तमिल, तेलुगु में है लेकिन अब साउथ की फिल्म भी बॉलीवुड की फिल्मों को बराबर की टक्कर देने में सक्षम है. उस लिहाज से गंगूबाई काठियावाड़ी बॉलीवुड की अकेली फिल्म होते हुए भी बॉक्स ऑफिस पर कंपटीशन का सामना करेगी.