गहराइयां फ्लॉप krk ने किया बड़ा दावा दीपिका पादुकोण अनन्या पांडे सिद्धांत चतुर्वेदी की फिल्म को लेकर.
गहराइयां फ्लॉप krk (कमाल राशिद खान) ने फिल्म के रिलीज होने से पहले ही बड़ा दावा कर दिया अपने प्रीव्यू में.कमाल राशिद खान ने फिल्म के प्रीव्यू में यानी कि फिल्म के रिलीज होने से पहले ही गहराईयां फ्लॉप बता दी.फिल्म में अनन्या पांडे, दीपिका पादुकोण और सिद्धांत चतुर्वेदी है फिल्म के प्रोमो में काफी बोल्डनेस नजर आ रही है और इसी बात को लेकर केआरके ने फिल्म को फ्लॉप बता दिया.
बोल्डनेस को जहां एक तरफ फिल्म का सेलिंग प्वाइंट बताया जा रहा था. वही कमाल राशिद खान ने बोल्डनेस को ही वीकनेस बता दिया. पिछले दिनों मुंबई में फिल्म गहराईयां की स्पेशल स्क्रीनिंग की गई थी जहां परकुछ खास लोग ही मौजूद थे फिल्म को देखने के लिए.. केआरके के मुताबिक सिद्धांत चतुर्वेदी के घर वाले भी वहां मौजूद थे लेकिन सिद्धांत चतुर्वेदी अपने माता पिता के साथ बैठकर फिल्म नहीं देख पाए क्योंकि फिल्म में इतने बोल्ड सीन थे उनके दीपिका और अनन्या के बीच जिसके चलते हैं वह अनकंफरटेबल फील कर रहे थे अपने माता-पिता के बीच.
बस इसी बात को लेकर कमाल राशिद खान ने फिल्म को फ्लॉप बता दिया क्योंकि अगर ओटीटी पर फिल्म रिलीज होती है तो उसको 90% हर जगह पूरे परिवार के साथ ही देखा जाता है.. ऐसे में इतनी बोल्डनेस के साथ भला परिवार कैसे एक साथ बैठकर फिल्म को देख सकता है.. कमाल राशिद खान के मुताबिक यह एक सही मापदंड है ओटीटी पर रिलीज होने वाली फिल्मों के हिट या फ्लॉप का. अब गहराइयां तो वैसे भी अपनी बोल्डनेस को लेकर चर्चा में है ऐसे में भला परिवार कैसे एक साथ बैठकर फिल्म को देखेगा.
सिद्धांत को कह दिया झुग्गी एक्टर.
सिद्धांत चतुर्वेदी को कमाल राशिद खान ने झुग्गी एक्टर कहकर बुलाया अपने प्रीव्यू में.दीपिका पादुकोण को भी काफी भला बुरा कहा, रणवीर सिंह को डबल ढोल कहा जिसके ऊपर कोई असर नहीं पड़ता कि दीपिका कैसे भी सींस दें.
फिल्म गहराइयां ओटीटी पर 11 फरवरी को रिलीज हो रही है और देखते हैं की कमाल राशिद खान की भविष्यवाणी कितनी सत्य साबित होती है.