Skip to content

जॉर्जिया एंड्रिया हुई दीवानी फिल्म पुष्पा के गाने की

जॉर्जिया एंड्रिया हुई दीवानी फिल्म पुष्पा के गाने की, ट्रांसफॉरमेशन के साथ बनाया वीडियो.

जॉर्जिया एंड्रिया हुई दीवानी फिल्म पुष्पा के गाने की ट्रांसफॉरमेशन साथ बनाया वीडियो.. फिल्म पुष्पा का आइटम सॉन्ग ‘ऊ अंतवा ऊ ऊ अंतवा जोकि सामंथा रूथ प्रभु के ऊपर फिल्माया गया है फिल्म में, उसी गाने का खुमार जॉर्जिया एंड्रिया पर भी छाया नजर आया.. बेहद दिलकश अंदाज में जॉर्जिया ने अपने ऊपर शॉर्ट वीडियो फिल्मआया.

शॉर्ट वीडियो में जॉर्जिया सारे स्टेप्स कर रही हैं सामंथा रूथ प्रभु के, पूरी तैयारी के साथ एंड्रिया ने यह शॉर्ट वीडियो शूट किया जिससे साफ जाहिर हो रहा है की जॉर्जिया एंडरिया को फिल्म पुष्पा का ”ऊ अंतवा ऊ ऊ अंतवा” गाना कितना पसंद आया है.

 

जॉर्जिया दूसरे गाने पर भी बनाती रहती हैं वीडियोस.

जॉर्जिया एंड्रिया दूसरे गाने पर भी बनाया करती हैं शॉर्ट वीडियोस.. कई बार जॉर्जिया को दूसरे हिट गानों पर शॉर्ट वीडियोस बनाते देखा गया है.. इससे पहले उन्होंने पूजा मिश्रा के बिग बॉस के मशहूर डायलॉग पर भी वीडियो बनाया था, जो कि सोशल मीडिया पर काफी हिट हुआ था एंड्रिया के चाहने वालों ने काफी पसंद किया था एंड्रिया की एक्टिंग को, उस वीडियो में.

इटालियन मॉडल एक्ट्रेस है जॉर्जिया खूबसूरती में किसी से कम नहीं है, मलाइका अरोड़ा को बराबर की टक्कर देती हैं, अपनी फिगर में, फिटनेस में, खूबसूरती में.. मलाइका अरोड़ा से अरबाज खान का रिश्ता जब टूटा उसके बाद अरबाज खान की जिंदगी में जॉर्जिया ने एंट्री ली.. दोनों ने अपने रिश्ते को सरेआम कबूला.. पार्टी में, फिल्म के प्रीमियर पर और भी दूसरी सोशल गैदरिंग में अरबाज खान एंड्रिया के साथ हाथों में हाथ डाले नजर आए और अपने रिश्ते का सबके सामने इजहार किया.

 

जॉर्जिया एंड्रिया बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने के लिए काफी वक्त है कोशिश कर रही हैं लेकिन उन्हें अभी तक कोई बड़ा ब्रेक नहीं मिला बॉलीवुड में.. जबकि अरबाज खान की गर्लफ्रेंड है, उसके बावजूद बॉलीवुड के रास्ते जॉर्जिया के लिए अभी तक नहीं खुले ..जबकि देखा यह गया है की अरबाज के बड़े भाई सलमान खान बहुत सारे न्यूकमर्स को चांस देते आए हैं ..यहां तक कि सलमान कैटरीना कैफ की बहन के लिए भी बॉलीवुड की राह आसान कर रहे हैं लेकिन सलमान की निगाहे करम अभी तक अरबाज खान की गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रिया पर नहीं हुई है..