चलती ऑटो से कूदी लड़की इज्जत बचाने के लिए औरंगाबाद से शर्मसार करने वाली घटना सामने आई
चलती ऑटो से कूदी लड़की इज्जत बचाने के लिए औरंगाबाद से शर्मसार करने वाली घटना सामने आई यहां पर एक auto rickshaw चालक ने अपने चलते ऑटो में बैठी एक कम उम्र लड़की के साथ अश्लील हरकतें करनी शुरू कर दी और उससे अश्लील बातें भी करने लगा जिसके चलते वह लड़की अपनी इज्जत बचाने के खातिर चलती ऑटो से कूद पड़ी सड़क पर|
जिस वक्त उसने ऑटो से छलांग लगाई उस समय रोड काफी चल रही थी| गाड़ियां तेजी से पास हो रही थी और जिस ऑटो में वह लड़की बैठी थी वह अटो भी बहुत तेज चल रहा था लेकिन अपनी इज्जत बचाने की खातिर उस लड़की ने अपनी जान की परवाह नहीं की और चलती ऑटो से ही छलांग लगा दी |सड़क पर गिरते ही उसके सर पर गहरी चोट लगी अच्छी बात यह थी कि पीछे जो गाड़ियां आ रही थी उन्होंने ब्रेक लगा लिया वरना कोई चलती हुई गाड़ी उस लड़की पर भी चढ़ सकती थी |
पकड़ा गया ऑटो चालक
महाराष्ट्र के औरंगाबाद शहर से जो शर्मनाक घटना सामने आई उसने सभी का दिल दहला दिया नाबालिक लड़की से ऑटो चालक ने अश्लील बातें और अश्लील हरकतें करनी शुरू की जिसके बाद उस लड़की ने चलते ऑटो से कूदकर अपनी इज्जत बचाने की पूरी कोशिश की जिसके चलते उसके सर पर गहरी चोट लगी और वह सड़क पर ही तड़पने लगी| आते जाते लोगों ने रुक कर उसकी देखभाल करनी शुरू की लेकिन वह बुरी तरह से घायल हो चुकी थी जिसके बाद उसे एमजीएम अस्पताल में एडमिट कराया गया|
छेड़छाड़ की यह घटना सीसीटीवी में कैद हुई है।
औरंगाबाद की क्रांति चौक पुलिस ने मामला दर्ज होने के बाद कई सीसीटीवी को खंगालते हुए महज चंद घंटे में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ऑटो ड्राइवर का नाम सय्यद अकबर सय्यद हमीद है। उसके खिलाफ पुलिस ने पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार, लड़की 13 नवंबर को अपना ट्यूशन खत्म कर ऑटो से घर आ रही थी कि इतने में ऑटो चालक ने चलते ऑटो में छेड़छाड़ शुरू कर दी। चालक ने लड़की से अश्लील बातें और छेड़छाड़ की जिसके बाद लड़की को समझ में आया कि उसके साथ कुछ गलत हो रहा है तो उसने औरंगाबाद के सिल्ली खाना परिसर में चलते हुए ऑटो से छलांग लगा दी।
क्रांति चौक पुलिस ने रिक्शेवाले का पता लगाने के लिए इलाके के कई सीसीटीवी फुटेज खंगाले और उस में ऑटो रिक्शा का नंबर पता चला। बाद में पुलिस ने ऑटो रिक्शा चालक सैयद अकबर सैयद हामिद को अपने गिरफ्त में लिया। साथ ही पुलिस ने छात्राओं और महिलाओं से अपील की है कि वह जब भी ऑटो रिक्शा में बैठे उस समय अपने मोबाइल में ऑटो का फोटो खींच ले ताकि कोई भी होने वाली घटना से बच सकें। कुछ महीने पहले एक और महिला के साथ इसी तरह छेड़छाड़ की थी जिसके बाद उस महिला ने चलती ऑटो से छलांग लगाई थी।