Skip to content

हिजाब पहनकर काली मंदिर में छात्राएं

हिजाब पहनकर काली मंदिर में छात्राएं पढ़ाई करती नजर आई.

हिजाब पहनकर काली मंदिर में छात्राएं पढ़ाई करती नजर आई.. नजारा था कोलकाता के काली मंदिर का जहां पर तालतला हाई स्कूल के प्राथमिक खंड श्री कृष्ण चंद्र आदर्श विद्यालय और शिशु शिक्षा केंद्र के प्री प्राइमरी से क्लास फोर्थ की छात्राएं थी जिनमें 90% मुस्लिम छात्राएं थी जो की हिजाब पहनकर काली मंदिर में पढ़ाई करती नजर आई.

पोस्ट covid तालतला हाई स्कूल ने ओपन एयर कक्षा शुरू की, और यह कक्षाएं काली मंदिर में शुरू की ..इन छोटी उम्र की छात्राओं ने हिजाब पहन रखा था और ना तो इनके घर वालों को कोई परेशानी थी अपने मुस्लिम बच्चों को काली मंदिर में पढ़ाई करने के लिए भेजने में और ना ही काली मंदिर के प्रशासन और स्कूल के प्रिंसिपल और स्टाफ को कोई परेशानी थी कि बच्चे अगर हिजाब पहन कर आते हैं.

काली मंदिर में हिजाब पहने छात्राओं को पढ़ाई करते देखकर एकता की अनूठी मिसाल पेश आ रही थी.सोमवार से तालतला के हरिकुमार टैगोर स्क्वायर में श्री हारो गौरी काली मंदिर के परिसर के अंदर 2 साल के लंबे कोविड-19 अवकाश के बाद स्कूल खोला गया और और इसे ओपन क्लासेस दिए गए..

बीबी मुस्कान से कंट्रोवर्सी तेज हुई.

बेबी मुस्कान से कंट्रोवर्सी तेज हुई हिजाब को लेकर ..कर्नाटक में जब छात्रा बीबी मुस्कान के बुर्का पहन कर इंस्टिट्यूट पहुंचने पर उसे गेट पर तकरीबन 50 लड़कों ने रोकने की कोशिश की और उसके सामने शर्त रखी कि वह बुर्का उतारे तभी अंदर जा सकती है इंस्टीट्यूट के.

लेकिन बीबी मुस्कान ने किसी की एक न सुनी और अपनी स्कूटी लेकर इंस्टीट्यूट के अंदर दाखिल हो गई. जिसके बाद उसके पीछे तकरीबन 50 लड़के नारेबाजी करते हुए इंस्टिट्यूट में दाखिल हुए. बीबी मुस्कान उस वक्त अकेली लड़की थी उन लड़कों के बीच में और उसने भी नारे लगाने शुरू कर दिए और यह वीडियो तेजी से वायरल हुआ पूरी दुनिया में.

उसके बाद जमीयत उलेमा ए हिंद की तरफ से बीबी मुस्कान को 5 lakh का इनाम घोषित किया गया था और वह इनाम बीबी मुस्कान को ड्राफ्ट के रूप में सौंप दिया गया.