जिम जाइए एक्सरसाइज करिए सुष्मिता सेन ने दीया पैगाम
जिम जाइए एक्सरसाइज करिए सुष्मिता सेन ने दीया पैगाम|पिछले हफ्ते सुष्मिता सेन को हार्ट अटैक पढ़ा था जिसको बताती है कि बहुत ही massive था| जब उनकी heart arteries को चेक किया गया तो पता चला कि उनकी मेन आर्टरी में 95% ब्लॉकेज था जिसकी वजह से sushmita को massive अटैक आया था|
अपने फैंस से अपने सोशल मीडिया के जरिए रूबरू हुई sushmita sen|बेहद शुक्रगुजार हैं वह कि उन्हें दूसरी जिंदगी मिली है| उनका मानना है कि बहुत से ऐसे लोग हैं जिनको यह मौका दोबारा नहीं मिलता जो उन्हें मिला है जीने का| सुमिता सेन का कहना है कि उनके चेहरे का ग्लो कम हो रहा था इसको पहचान नहीं पा रही थी लेकिन अब अचानक से उनका ग्लो बढ़ने लगा है जब से उनके stent पड़े हैं उनका ग्लो बढ़ने लगा है|ब्लॉकेज को निकालने के लिए डॉक्टर्स सुमिता सेन की angiography की है जो की जरूरी थी|
जल्द ही वापस लौटेगी शूटिंग पर
सुष्मिता सेन का मानना है कि वह लगातार अपनी फिटनेस पर ध्यान दे रही थी| जिम रेगुलर कर रही थी| एक्सरसाइज कर रही थी जिसकी वजह से उनकी बॉडी अंदर से काफी स्ट्रांग थी और यही वजह है कि इतना massive heart attack उन्होंने झेल लिया |अगर वह जिम एक्सरसाइज ना कर रही होते तो शायद इतना बड़ा अटैक वह सह ना पाती उन्होंने हर किसी को एडवाइज देते हुए कहा कि जिम एक्सरसाइज जारी रखें कोई भी अगर कहे आपसे जिम जाने से कुछ नहीं होता एक्साइज करने से कुछ नहीं होता तो यह सोच गलत है|
47 साल की उम्र में आज भी बेहद fit नजर आती हैं लेकिन उन्होंने कभी भी अपने दिल के बारे में नहीं सोचा था कि उसके अंदर कुछ गड़बड़ चल रही है|उन्हें कभी कुछ ऐसा एहसास नहीं हुआ था क्योंकि वह रेगुलर फिटनेस पर ध्यान दे रही थी |बावजूद इसके उनकी artery 95% ब्लॉक थी लेकिन अभी बहुत बेहतर महसूस कर रही हैं sushmita| आराम कर रही है लेकिन वह जल्द ही वापस अपने शूटिंग पर जाने के लिए बेचैन है| तैयार हो रही हैं अपनी वेब सीरीज के थर्ड सीजन के लिए और जल्दी जयपुर पहुंचेंगी arya की शूटिंग कंप्लीट करने के लिए और साथ ही फिल्म ताली की डबिंग भी पूरी करेंगी|