Skip to content

Govinda की दो बीवियां थी

Govinda की दो बीवियां थी खुद किया खुलासा इस बात का

Govinda की दो बीवियां थी खुद किया खुलासा इस बात का गोविंदा ने जिन्हें लोग प्यार से चीची भैया कहते हैं

जितना अपने रोल के लिए जाने जाते हैं गोविंदा अपने वक्त में उतने ही दूसरी एक्ट्रेस के साथ नाम जुड़ने के लिए भी जाने जाते थे गोविंदा/

बहुत सारी एक्ट्रेस के साथ गोविंदा का नाम जोडा गया था लेकिन इस बात का किसी को अंदाजा नहीं था कि गोविंदा की दो बीवियां थी /एक बीवी के बारे में तो सब जानते हैं जिनका नाम सुनीता है लेकिन यह दूसरी बीवी कौन थी उसके बारे में कोई नहीं जानता और सुनकर आपको भी हैरानी होगी कि गोविंदा ने खुद इस बात का खुलासा किया कि उनकी दो बीवियां हुआ करती थी और 80s -90s में/

यकीनन आप भी जानना चाहते होंगे गोविंदा की आखिर दूसर बीवी कौन थी /  इसके बारे में कोई जान ही नहीं सका अभी तक और ना ही कभी गोविंदा की पत्नी सुनीता ने इस बात को लेकर कोई हंगामा मचाया /क्या गोविंदा ने सब कुछ इतने ढके छुपे अंदाज में किया कि किसी को पता ही नहीं चल सका/

Govinda की दो बीवियां थी Govinda की दूसरी बीवी का नाम डेविड धवन था

सुनकर आपको जरूर हैरानी हो रही होगी कि आखिर ऐसा कैसे हो सकता है कि डेविड धवन गोविंदा की बीवी हो लेकिन यही सच्चाई है क्योंकि 80 तो 90s का दौर ऐसा था जिसमें गोविंदा और डेविड धवन ने एक साथ इतना काम किया और इतना हिट काम किया कि इनकी जोड़ी बेहद मशहूर हो गई थी और गोविंदा जितना टाइम अपनी पत्नी सुनीता को देते थे उससे कहीं ज्यादा टाइम उनका डेविड धवन के साथ गुजरता था /जिसके चलते गोविंद को यह कहना पड़ता है कि मेरी दो बीवियां है एक सुनीता और एक डेविड धवन/

govinda और डेविड धवन की जोड़ी 80s में बनी थी और दोनों ने बहुत यादगार फिल्में दी है फिल्म इंडस्ट्री को जिसमें हीरो नंबर वन, कुली नंबर वन, पार्टनर, दीवाना मस्ताना ,शोला और शबनम जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में शामिल है/ जो की एक अपने में रिकॉर्ड है किसी भी एक्टर डायरेक्टर का जिसने एक साथ 18 फिल्मों में काम किया हो एक दूसरे के लिए/

Govinda और डेविड धवन के बीच आ गई थी दूरियां

बेस्ट एक्टर डायरेक्टर का pair होने के बावजूद दोनों के बीच बहुत गहरी खाई आ गई थी और यह खाई ऐसी थी कि फिर दोनों ने साथ में काम नहीं किया/ ईसकी वजह सिर्फ एक फोन बना था/

एक फोन कॉल ने दोनों के बीच में दूरियां पैदा कर दी थी हुआ कुछ नहीं था कि कुछ हुआ कुछ यूं था कि एक दिन डेविड धवन किसी से फोन पर बात कर रहे थे और फोन पर कह रहे थे कि अब मैं अपने फेवरेट स्टार के साथ काम नहीं करना चाहता/ अब इसके पीछे क्या वजह रही होगी डेविड धवन की यह तो वही जानते होंगे लेकिन गोविंदा ने यह बात सुन ली थी और उसके बाद ही दोनों के बीच शुरू दूरियां शुरू हो गई और फिर वह दूरियां इतनी बढ़ गई कि दोनों ने एक दूसरे के साथ काम करना तो दूर की बात है एक दूसरे की शक्ल देखना भी छोड़ दिया था/

गोविंदा और डेविड धवन के बीच की दूरियां मिट गई

एक लंबे अरसे के बाद गोविंदा और डेविड धवन के बीच की दूरियां दूर होती दिखाई दी दिवाली की पार्टी में जब दोनों मिले ramesh taurani के घर पर/ ramesh taurani के घर पर जहां पर दोनों ने एक दूसरे को गले लगाया साथ में खाना खाया बहुत देर तक बातें की/

गोविंदा ने बताया कि यह कोई पहला मौका नहीं था बल्कि दूसरा मौका था जब वह डेविड धवन से इस तरह मिले और पुरानी बातों को उन्होंने  दर किनार कर दिया है और फिर से वह दोनों दोस्त बन गए हैं/

इंटरव्यू के दौरान गोविंदा ने बताया कि वह किसी भी पार्टी में नहीं जाते हैं क्योंकि इंडस्ट्री में ग्रुपिज्म चलता है /ग्रुप बने हुए हैं खेमे बने हुए हैं और अगर आप उस खेमे के नहीं है तो आपको इनवाइट नहीं आता है और मैं किसी भी खेमे का हिस्सा नहीं हूं और ना ही होना चाहता हूं /ramesh taurani के घर की पार्टी बॉलीवुड पार्टी थी किसी खेमे की पार्टी नहीं थी इसलिए मैं वहां गया था/