Skip to content

Govinda 1 महीने में डांस करने लायक हो जाएंगे

Govinda 1 महीने में डांस करने लायक हो जाएंगे |फिलहाल गोविंद अस्पताल में है लेकिन उनके चाहने वालों के लिए एक खुशखबरी यह है कि गोविंद एक महीने में पूरी तरह से फिट हो जाएंगे| यानी कि वह डांस करने लायक बन जाएंगे|

गोविंदा की पत्नी ने बताया कि गोविंदा की तबीयत अब पूरी तरह से ठीक है| अभी भी लेकिन वह डॉक्टर के ऑब्जर्वेशन में है लेकिन घबराने की कोई बात नहीं है| एक-दो दिन के अंदर गोविंदा की छुट्टी भी कर दी जाएगी अस्पताल से और घर पर ही उन्हें कुछ दिन आराम के लिए बोला गया है|

घर जाने के बाद भी थोड़ी बहुत मेडिसिन गोविंदा की चलती रहेगी जिससे उनके घाव जल्द से जल्द भर सके और वह एक बार फिर से अपने पैरों पर खड़े हो सके|

गोविंदा की पत्नी ने इस बात का दावा किया है कि गोविंद 1 महीने में डांस करने के लायक हो जाएंगे |सभी जानते हैं कि गोविंदा का डांस उनका प्लस पॉइंट है |उनकी एक्टिंग से ज्यादा लोगों को Govinda का डांस पसंद करते हैं और जिस तरह से गोविंदा डांस करते हैं, अभी तक फिल्म इंडस्ट्री में उस तरह का कोई भी डांसर नहीं आया है|

”Govinda 1 महीने में डांस करने लायक हो जाएंगे”गोविंदा की रिवाल्वर से फायर हुआ था

सूत्रों के मुताबिक गोविंदा की लाइसेंसी रिवाल्वर का लाइसेंस रद्द किया गया है क्योंकि जिस तरह से गोविंदा ने लापरवाही से अपनी पर्सनल रिवाल्वर को साफ करते हुए लापरवाही दिखाई उसके चलते ही गोविंदा के लाइसेंस को रोका गया है|

गोविंदा के पैर में गोली लगी थी जब वह अपनी रिवॉल्वर घर पर साफ कर रहे थे और गोली उनके पैर में अनजाने में लग गई क्योंकि अनजाने में ही गोविंद से गोली चली थी|

यह तो बहुत शुक्र था कि रिवाल्वर की नाल नीचे की तरफ थी अगर भूल से ऊपर की तरफ होती तो बहुत बड़ा नुकसान भी हो सकता था और अगर सामने की तरफ होती है और कोई सामने बैठा होता तो किसी की जान का भी नुकसान हो सकता था|

गोली जब गोविंदा के पैर पर लगी उसके बाद गोविंदा के पैर से बहुत खून बहा| सब कुछ अचानक से हुआ था गोविंद भी थोड़ा घबरा गए थे और उन्हें आनंन फानन में क्रिटि केयर अस्पताल में एडमिट किया गया, जहां पर डॉक्टर ने उनका इलाज किया और उन्हें खतरे से बाहर निकाला|

1 thought on “Govinda 1 महीने में डांस करने लायक हो जाएंगे”

Comments are closed.