Gufi paintal का निधन मुंबई के अस्पताल में ली आखिरी सांस
Gufi paintal का निधन मुंबई के अस्पताल में ली आखिरी सांस/मशहूर एक्टर गूफी पेंटल ने मुंबई के एक प्राइवेट अस्पताल में अपनी जिंदगी से लड़ते हुए सोमवार कि सुबह अपनी जिंदगी की आखिरी सांस ली//
4 अक्टूबर 1944 में इस दुनिया में आए थे और 5 जून 2023 को इस दुनिया से अलविदा कह गए/ गूफी पेंटल पिछले काफी वक्त से हॉट और किडनी की प्रॉब्लम से जूझ रहे थे बताया जाता है कि उनका डायलिसिस भी हो रहा था और इसी के चलते हैं उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था जहां पर उन्होंने अपनी आखिरी सांस ली/
सरबजीत सिंह पेंटल यह उनका असली नाम था लेकिन फिल्मों में आकर उन्होंने अपने आगे गूफी पेंटल लिखना शुरू कर दिया था और इसी नाम से वह मशहूर भी हुए /उनका असली नाम सरबजीत था जिसे बहुत कम लोग जानते थे/
शकुनी मामा किरदार से सुर्खियां बटोरी थी
हर कलाकार की जिंदगी में कोई एक ऐसा किरदार आता है जो उसे अमर बना जाता है गूफी पेंटल की जिंदगी में भी एक ऐसे ही किरदार आया था धारावाहिक महाभारत में उन्होंने जो शकुनी मामा का किरदार निभाया था उस किरदार से उन्हें हर कोई पहचानने लगा और उसी किरदार से वह अमर हो गए/
शकुनी मामा के किरदार की खासियत यह थी कि वह जब जब पर्दे पर आते थे तो लोग उनसे उनके किरदार को लेकर नफरत करने लगते थे और यही एक जीत होती है किसी भी नेगेटिव किरदार निभाने वाले की/ के लोग उसके किरदार से अगर नफरत करने लगे तो वह समझ जाते हैं कि उनका करैक्टर हिट है और वह सही अभिनय निभा रहे हैं/
सूत्रों के मुताबिक गुफी पेंटल का अंतिम संस्कार मुंबई में ओशिवारा क्रिमेटोरियम 4:00 बजे किया जाएगा
मशहूर कॉमेडियन पेंटल और गूफी पेंटल दोनों सगे भाई हैं/ गूफी पेंटल बड़े भाई हैं पेंटल के और दोनों ने ही बॉलीवुड में अपना एक खास मुकाम बनाया/