20 साल बाद देओल फैमिली में खुशियां लौटी तकरीबन 20 साल के बाद सनी देओल और बॉबी देओल की किस्मत एक बार फिर पलटी
20 साल बाद देओल फैमिली में खुशियां लौटी दोनों एक बार फिर लाइमलाइट में आ गए अपनी फिल्मों को लेकर/ 20 साल से ऊपर का वक्त हो चला है जब दोनों ने बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर दी है/
किसी के लिए भी बड़ा इंतजार हो सकता है क्योंकि 20 साल बहुत होते हैं लेकिन दोनों ही बिना थके अपनी मंजिल की तरफ बढ़ते रहे और दोनों को ही मंजिल एक बार फिर मिला 20 साल के लंबे अंतराल के बाद /
साल 2023 सनी देओल और bobby deol दोनों के लिए खुशियों से भरपूर रहा है/ यह वह साल है जब दोनों ने अपने करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म दी है कलेक्शन वॉइस बॉक्स ऑफिस पर/
कहां यह भी जा सकता है कि 20 साल से ज्यादा वक्त बीतने के बाद दोनों की किस्मत ने यू टर्न लिया है जो कभी नहीं सोचा वह अब जाकर हुआ/
सनी देओल की फिल्म ग़दर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर खूब गदर मचाई
500 करोड़ से ऊपर की कमाई की और यह भी एक बड़ा रिकॉर्ड है कि 60 साल से ऊपर के हीरो ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में 500 करोड़ से ऊपर की कमाई कर दिखाइए अपने दम पर/
बॉबी देओल ने भी आज तक कभी भी अपनी किसी फिल्म की ओपनिंग या उसका कलेक्शन इतना बड़ा नहीं देखा जितना की एनिमल के साथ देखा जा रहा है/ एनिमल जो की वर्ल्ड वाइड 300 करोड़ का आंकड़ा क्रॉस कर चुकी है और कमाई अभी भी जारी है बॉक्स ऑफिस पर इतनी बड़ी ओपनिंग आज तक कभी भी बॉबी देओल ने अपनी जिंदगी में अपनी फिल्म के लिए नहीं देखी/
तकरीबन 20 साल पहले ही दोनों की किस्मत पर ताला लगा था
सनी देओल की आखिरी फिल्म जिसने बॉक्स ऑफिस पर सही मायने में कमाई की थी और ब्लॉकबस्टर की श्रेणी में आई थी वह थी गदर एक प्रेम कथा जो की 2001 में रिलीज हुई थी इस फिल्म ने सनी देओल के डूबते हुए करियर को संभाला था लेकिन इस hit के बाद भी उनका करियर संभला नहीं और उन्हें लगातार बॉक्स ऑफिस पर अपनी फिल्म को हिट देखने की जद्दो जहद देखनी पड़ी/ बीच में उनकी एक दो फिल्में आई जिसमें Apne और यमला पगला दीवाना भी शामिल है जिसने थोड़ा बहुत बिजनेस किया बॉक्स ऑफिस पर/
बॉबी देओल का भी यही हाल था उनका हाल अपने बड़े भाई से जुदा नहीं था /बॉबी देओल की भी आखिरी फिल्म जो थोड़ी हिट थी वह 2002 में आई थी इसका नाम था humraz /उसके बाद से बॉबी देओल भी अपने करियर को पटरी पर लाने के लिए स्ट्रगल करते रहे लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ और सबको यही लग रहा था कि अब सनी देओल और बॉबी देओल का करियर खत्म हो चुका है /
जाहिर है दोनों की उम्र भी अच्छी खासी हो चली है एक 50 क्रॉस कर चुका है दूसरा 60 क्रॉस कर चुका है /
दोनों की किस्मत ने लेकिन एक साथ पर फिर से पलटी मारी और देखते ही देखते दोनों बॉक्स ऑफिस के बादशाह हो गए /फिल्म इंडस्ट्री को ऐसे ही नहीं कहा जाता कि यहां पर सितारा रातों-रात चढ़ता है किस्मत का/