क्रिकेटर हार्दिक पांड्या पर भी चढ़ा पुष्पा के गाने का खुमार नानी के साथ किया डांस.
क्रिकेटर हार्दिक पांड्या पर भी चढ़ा पुष्पा के गाने का खुमार नानी के साथ किया डांस, वायरल हुआ वीडियो.फिल्म पुष्पा के गाने की खुमारी हर तरफ देखी जा सकती है. हर किसी के सर पर पुष्पा के गाने का सुरूर चढ़ा है. ऐसे में क्रिकेटर हार्दिक पांड्या भी पुष्पा के गाने से बच ना सके, उन्होंने भी अपने सोशल अकाउंट पर पुष्पा के गाने पर डांस करते हुए अपनी नानी के साथ वीडियो शेयर किया. इसको देखने के बाद उनके फॉलोअर्स दिल खोलकर तारीफ कर रहे हैं.. फिल्म के हीरो अल्लू अर्जुन ने भी हार्दिक पांड्या के वीडियो पर कमेंट करते हुए इसको बताया क्यूट.
सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं हार्दिक पांड्या हमेशा ही अपने को नए फोटोग्राफ्स या नए वीडियो से रूबरू कराया करते हैं.. क्रिकेट के साथ-साथ अच्छा डांस भी कर लेते हैं हार्दिक, उनके करीबी बताते हैं कि अक्सर ग्रीन रूम में भी सबके मनोरंजन के लिए अपने डांस का हुनर दिखाते हैं हार्दिक पांड्या.
क्रिकेट जगत में तो हार्दिक पांड्या पूरी तरह छाए हुए हैं अपने ऑलराउंड परफॉर्मेंस से इंडियन क्रिकेट टीम की बैकबोन है और मैदान में क्रिकेट प्रेमियों की उम्मीद है.हार्दिक पांड्या ने कितनी ही बार टीम इंडिया को मुश्किल दौर से बाहर निकाला है, यही वजह है कि हार्दिक पांड्या टीम इंडिया की जान है.
फिल्म पुष्पा के गाने हर तरफ छाए हैं..
फिल्म पुष्पा के गाने हर तरफ छाए हैं .. टॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक अभी तक न जाने कितने ही स्टार्स पुष्पा के गानों पर थिरक चुके हैं, अपने शार्ट वीडियोस बना चुके हैं ..फिल्म के डायलॉग भी काफी हिट हो चले हैं.. यही नहीं इस कोविड-19 के दौर में भी पुष्पा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में लगातार रिकॉर्ड तोड़ती जा रही है अभी तक सुपर डुपर हिट फिल्म साबित हुई है पुष्पा.