Skip to content

वह पत्नी की लाश को कंधे पर रखकर कई किलोमीटर

वह पत्नी की लाश को कंधे पर रखकर कई किलोमीटर तक पैदल चलता रहा

वह पत्नी की लाश को कंधे पर रखकर कई किलोमीटर तक पैदल चलता रहा| इंसानियत को शर्मसार करने वाली हरकत की ऑटो ड्राइवर ने जिसने बीच रास्ते में पति को और उसकी मृत पत्नी को रिक्शा से उतार दिया|

प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला ओडिशा के कोरापुट जिले के रहने वाले एक व्यक्ति का है जिसकी पत्नी काफी बीमार थी और उसके इलाज के लिए वह शख्स अपनी पत्नी को विशाखापट्टनम के एक निजी अस्पताल में ले गया था जहां पर डॉक्टरों ने उसकी पत्नी को देखकर उसे बताया कि इसका बचना बहुत मुश्किल है| उस औरों औरत की तबीयत बहुत बिगड़ चुकी थी |

सोमूल नाम बताया जा रहा है उस व्यक्ति का जिसकी पत्नी बीमार थी| जब अस्पताल में उसकी पत्नी के इलाज को मुश्किल बता दिया| उसके बचने का बहुत कम चांस था |ऐसे में उस व्यक्ति ने अपनी बीमार पत्नी को ऑटो रिक्शा में बैठा कर विजयनगरम की तरफ चला| चेलूर रिंग रोड पर आते ही उसकी पत्नी ने दम तोड़ दिया ऑटो रिक्शा के अंदर|

ऐसा देखकर उस ऑटो रिक्शा चालक ने इंसानियत दिखाने के बजाय उन दोनों को अपने ऑटो रिक्शा से नीचे उतार दिया| ऐसे में असहाय अवस्था में छोड़कर ऑटो रिक्शा चालक वहां से चला गया| इस दयनीय स्थिति में वह शख्स अपनी पत्नी को अपने कंधे पर उठाकर पैदल चलने लगा |इस पूरे वाकए को  पुलिस ने देखा और उसने आगे विजयनगरम रूरल स्पेक्टर को सूचित किया|

विजयनगरम रूरल पुलिस को सलाम

दिल दहला देने वाला मंजर था जहां एक व्यक्ति अपनी मृत पत्नी को कंधे पर ढो रहा था और पैदल चल रहा था क्योंकि उसके पास कोई साधन नहीं था अपनी मृत पत्नी को अपने घर तक ले जाने के लिए| ऐसे में विजयनगरम पुलिस ने मानवता की मिसाल कायम करते हुए उस शख्स के लिए एंबुलेंस का इंतजाम किया |जिससे वह व्यक्ति अपनी मृत पत्नी को इज्जत के साथ अपने घर तक ले जा सके |यही नहीं विजयनगरम रूरल पुलिस ने उस व्यक्ति के खाने के लिए भी इंतजाम किया क्योंकि वह बहुत भूखा था|

विजयनगरम रूरल पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर तिरुपति राव के मुताबिक वेडनेसडे को दोपहर करीब 3:00 बजे गन टांडा पुलिस स्टेशन स्पेक्टर ने उन्हें सूचना दी कि एक व्यक्ति एक मृत औरत को अपने कंधों पर लेकर चेल्लूरू हाईवे में पैदल चला जा रहा है| सूचना पाते ही विजयनगरम पुलिस मौके पर पहुंची और उसने छानबीन शुरू की तो पता चला कि वह व्यक्ति अपनी मृत पत्नी को कंधे पर उठा कर ले जा रहा है क्योंकि उसके पास कोई साधन नहीं है घर तक ले जाने के लिए अपनी पत्नी की लाश को| पुलिस ने उस व्यक्ति से अस्पताल के पेपर भी चेक किए और पूरी छानबीन करने पर पता चला कि उसकी पत्नी की मौत बीमारी की हालत में हुई है| ऐसे में विजयनगरम रूरल पुलिस ने इंसानियत की मिसाल कायम करते हुए उस व्यक्ति के बुरे वक्त में अपना मानवीय योगदान दिया|