Skip to content

हार्ट सर्जरी सलमान खान ने कराई

हार्ट सर्जरी सलमान खान ने कराई 100 बच्चों की

हार्ट सर्जरी सलमान खान ने कराई 100 बच्चों की सिंगर पलक मुछाल की मुहिम के साथ जुड़कर|

सिंगर पलक मुछाल जिन्होंने अपनी शुरुआत फिल्म एक था टाइगर से की थी बॉलीवुड में और उन्हें ब्रेक दिलाया था सलमान खान ने| पलक मुछाल हमेशा से ही सलमान खान को अपना आदर्श मानती आई हैं|

सिर्फ अपनी सिंगिंग के लिए नहीं बल्कि पलक मुछाल अपने उस कार्य के लिए भी बहुत मशहूर हैं जो हर किसी के बस की बात नहीं है| पलक मुछाल हमेशा से ही बच्चों की हार्ट सर्जरी कराती आई हैं अपने खर्चे पर और अभी तक उन्होंने 2312 बच्चों की हार्ट सर्जरी कराई है|

वह मानती हैं कि उनका परिवार है जिसमें 2312 सदस्य हैं एक बड़ा आंकड़ा है किसी भी इंडिविजुअल के लिए, इतनी हार्ट सर्जरी कराने के मामले में|

पलक बताती हैं कि उन्हें बेहद खुशी होती है जब वह बच्चों के परिवार से मिलती हैं| जब बच्चे स्वस्थ हो जाते हैं और बहुत सारे बच्चे अब बड़े हो चुके हैं और अक्सर उनके साथ वक्त बिताने का मौका मिलता है पालक को और वह क्षण बहुत इमोशनल क्षण होते हैं बच्चों के लिए भी और पलक के लिए भी|

डॉक्टर्स पलक को हमेशा ही अलाउड करते हैं 

ऑपरेशन थिएटर में यूं तो किसी को भी अलाउड नहीं होता है लेकिन डॉक्टर्स पलक को हमेशा ही अलाउड करते हैं हार्ट सर्जरी करते वक्त बच्चों की|

जब भी बच्चों की हार्ट सर्जरी होती है तो पलक वहां ऑपरेशन थिएटर के अंदर मौजूद होती हैं| अपने सामने ही वह सब देखती हैं| एक बार बताती हैं कि कैसे एक छोटे से बच्चे की हार्ट सर्जरी चल रही थी और उसके बचने के चांसेस बहुत कम थे| डॉक्टर्स भी हताश हो चुके थे और सिर्फ दुआओं के लिए कह रहे थे |

वह वक्त याद है पलक को बेहद गमगीन हो गई थी वह और उन्होंने वहीं ऑपरेशन थिएटर में रोते हुए उस मासूम बच्चे के लिए दुआ मांगी जो कि ऊपर वाले ने सुन ली और बच्चे को अच्छी सेहत के साथ जिंदगी वापस लौटा दी|

हार्ट सर्जरी के लिए लता मंगेशकर ने भी की थी तारीफ पलक की

पलक मुछाल जब बहुत छोटी थी उन्हें याद है कि इंदौर में लता मंगेशकर पहुंची थी किसी show के लिए वहां पर पहली बार लता मंगेशकर से पलक की मुलाकात हुई थी और लता मंगेशकर को पलक के कार्य के बारे में पता चला था कि वह इतनी कम उम्र में अच्छा गाना गाने के साथ साथ छोटे बच्चों की हार्ट सर्जरी के लिए भी पैसा इकट्ठा करती हैं और उनका इलाज करती हैं| इस बात से इंप्रेस होकर लता मंगेशकर ने उन्हें आशीर्वाद दिया था कहा था कि तुम इन सब की दुआओं से एक दिन बहुत कामयाब इंसान बनोगी अपने इस कार्य को हमेशा जारी रखना|

हार्ट सर्जरी के लिए सलमान खान बहुत मुतासिर (इंप्रेस) है पलक से

पलक मुछाल ने अभी तक 2312 बच्चों की हार्ट सर्जरी कराई है जिसमें वह बताती हैं कि 100 बच्चों की हार्ट सर्जरी सलमान खान ने अपने पैसों से कराई है पलक मुछाल के जरिए

सलमान खान हमेशा से ही पलक मुछाल के इस कारी से इंप्रेस हुए हैं हमेशा ही उन्होंने पलक की तारीफ की है और शायद ही कोई ऐसी फिल्म हो सलमान खान की जिसमें पलक मुछाल ने गाना ना गाया हो जबसे उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया है|

सलमान खान भी पलक मुछाल की मुहिम के साथ जुड़े और उन्होंने भी अपना योगदान देते हुए पलक की मुहिम के साथ मिलकर 100 बच्चों की हार्ट सर्जरी कराईयू तो सलमान वैसे भी बहुत ज्यादा चैरिटी करते हैं|

चैरिटी के मामले में सलमान खान का कोई सानी नहीं है बॉलीवुड में| लॉकडाउन में उन्होंने सिने वर्कर्स और दूसरी एसोसिएशन जो फिल्मों से जुड़ी हुई है सभी का महीने का खर्चा उठा रखा था और ऐसे भी तमाम लोग हैं जो फिल्मों से दूर हो चुके हैं लेकिन उनके घर का खर्चा आज भी सलमान खान उठाते हैं|