हिंदी कन्नड़ भाषा विवाद गरमाया अभिनेता से नेता तक उतर आए मैदान में.
हिंदी कन्नड़ भाषा विवाद गरमाया, अभिनेता से नेता तक उतर आए मैदान में.सोशल मीडिया पर जमकर एक दूसरे पर ताने कसे जा रहे हैं.
कन्नड़ एक्टर किच्चा सुदीप नेहिंदी भाषा को लेकर विवादित बयान दिया था और वह बयान धीरे-धीरे अब एक बड़े विवाद में बदलता दिखाई दे रहा है.. किच्चा सुदीप ने हिंदी भाषा को लेकर बयान दिया था कि अब वह राष्ट्रीय भाषा नहीं रही.
किच्चा सुदीप से जब किसी ने पूछा था कि पैनइंडिया फिल्म्स के बारे में तो किच्चा सुदीप ने अपने बयान में कहा था कि जिस तरह तमिल, तेलुगु और कन्नड़ की फिल्में हिंदी में डब होकर सक्सेसफुल हो रही है और वही बॉलीवुड अब अपनी फिल्मों को तमिल तेलुगु और कन्नड़ भाषा में डब करके रिलीज करने की कोशिश कर रहा है और सक्सेस के लिए स्ट्रगल कर रहा है लेकिन अभी भी उनको कामयाबी नहीं मिल पा रही.उस लिहाज से अब राष्ट्रीय भाषा हिंदी नहीं रही.
अजय देवगन ने किच्चा सुदीप के इस बयान पर पलटवार करते हुए कहा था कि हिंदी भाषा राष्ट्रभाषा थी ,है और रहेगी जन गण मन.
नेता भी अब इस विवाद में कूद गए हैं
अजय देवगन और किच्चा सुदीप के बीच शुरू हुए भाषा विवाद मैं अब कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी भी सक्रिय हो गए हैं.. उन्होंने अजय देवगन पर ट्वीट करते हुए उनके व्यवहार को हास्यास्पद बताया और साथ ही लिखा कि अजय देवगन को भूलना नहीं चाहिए कि उनकी पहली फिल्म फूल और कांटे बेंगलुरु में 1 साल तक चली थी
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने भी अजय देवगन पर तंज करते हुए ट्वीट किया के, हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा कभी नहीं थी और ना कभी होगी ..हमारे भारत देश की भाषा की विविधता का सम्मान करना हर भारतीय का कर्तव्य है.. हर भाषा का अपना एक समृद्ध इतिहास है जिस पर लोगों को गर्व होता है.. मुझे कन्नड़ होने पर गर्व है.
राम गोपाल वर्मा ने भी मोर्चा खोला
अजय देवगन के साथ कई फिल्में कर चुके रामगोपाल वर्मा ने भी अजय देवगन के खिलाफ मोर्चा खोला.. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा.. किच्चा सुदीप सर इस सच को झूठ लाया नहीं जा सकता कि नार्थ के स्टार साउथ के स्टार के सामने इनसिक्योर और ईर्ष्यालु महसूस कर रहे हैं.. इसके पीछे वजह है कि एक कन्नड़ डब फिल्म केजीएफ 2 ने अपने ओपनिंग डे में 50 करोड़ की कमाई की थी और हम लोग आने वाले दिनों में हिंदी फिल्मों के ओपनिंग डे का बिजनेस भी देख लेंगे..
कैसे थमेगा हिंदी कन्नड़ भाषा का विवाद
फिलहाल तो अजय देवगन और किच्चा सुदीप के बीच शुरू हुई भाषा की लड़ाई थमने का नाम नहीं ले रही लेकिन जिस तरह से किच्चा सुदीप ने अजय देवगन को लिखा की वह जल्द उनसे मिलकर इस पूरे विवाद को खत्म करना चाहेंगे.. उनका मानना है कि बिना मिले गलतफहमी को दूर नहीं किया जा सकता क्योंकि जो शब्द उन्होंने इस्तेमाल किए उसके कहने का मतलब गलत तरीके से निकाला गया.. उनका कतई ऐसा कोई मकसद नहीं था कि दूसरों की भावनाओं को ठेस पहुंचाए, दूसरों की भावनाओं को उकसाया जाए, या किसी भी विवाद को बढ़ावा दिया जाए.