बच्चन पांडे नाम कैसे पड़ा अक्षय कुमार की फिल्म का.
बच्चन पांडे नाम कैसे पड़ा अक्षय कुमार की फिल्म का एक बड़ा मजेदार किस्सा है .अक्षय कुमार ने बताया साजिद नाडियाडवाला के घर पर हाउसफुल 4 की सक्सेस पार्टी चल रही थी और उस पार्टी में अभिषेक बच्चन ने और चंकी पांडे ने एक साथ एंट्री ली और दोनों को एक साथ देख कर अक्षय के मुंह से निकला बच्चन पांडे और इस फिल्म का नाम उसी दिन डिसाइड हो गया था बच्चन पांडे. अब इस किस्से में सच्चाई कितनी है यह तो नहीं पता लेकिन अक्षय ने तो यही बात बताई मीडिया को.
अक्षय कुमार का लुक बच्चन पांडे में बेहद खतरनाक नजर आ रहा है. नेगेटिव किरदार में नजर आ रहे हैंअक्षय, इसमें उनकी एक आंख पत्थर की लगी हुई है और इस कैरेक्टर के लिए 2 दिन तक लुक टेस्ट चलता रहा जिसके बाद यह लुक फाइनल किया गया.
पत्थर की आंख के साथ कुछ भी साफ नहीं दिखता था, अक्षय को सब कुछ धुंधला नजर आता था उल्टी आंख से.
साजिद नाडियाडवाला के साथ अक्षय की यह दसवीं फिल्म है और उन्हें उम्मीद है कि आने वाले वक्त में अभी और भी ज्यादा फिल्में नाडियाडवाला के साथ करेंगे.
फिल्म बच्चन पांडे के नए गाने के लांच पर अक्षय कुमार ने मीडिया के साथ एक गेम खेला जिसमें उन्होंने 6 मीडिया पर्सन को स्टेज पर इनवाइट किया और उन्हें अपना स्टेप दिया जोकि बच्चन पांडे का हीं था और उन्होंने शर्त रखी कि जो भी उनके स्टेप को सही से उतारेगा उसको ₹50000 का इनाम मिलेगा, दूसरे नंबर पर आने वाले को 25000 ,तीसरे नंबर पर आने वाले को 10,000, चौथे नंबर पर आने वाले को 5000 मिलेगा और इस कॉन्टेस्ट को जज कर रही थी कृति सेनन और जैकलीन फर्नांडिस.
इस साल कई फिल्में रिलीज होंगी अक्षय की.
इस साल अक्षय कुमार की कई फिल्में रिलीज होंगी, अक्षय बताते हैं कि उनकी बच्चन पांडे के अलावा पांच और फिल्में बनकर तैयार हैं और 19 मार्च से यानी कि बच्चन पांडे के रिलीज के 1 दिन बाद से अक्षय कुमार अपनी नई फिल्म की शूटिंग में बिजी हो जाएंगे. पांडेमिक के खत्म होने पर जब थिएटर खुले थे तो सबसे पहले अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी रिलीज हुई थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी और अब को बच्चन पांडे का बेसब्री से इंतजार है.