Skip to content

शाहरुख खान की पठान के सामने रितिक ने छोड़ा मैदान

शाहरुख खान की पठान के सामने ऋतिक रोशन ने छोड़ा मैदान बदली अपनी फिल्म की रिलीज डेट.

शाहरुख खान की पठान के सामने रितिक रोशन ने अपने फिल्म फाइटर की रिलीज डेट बदली, लोगों ने बोला शाहरुख को देखकर रितिक ने छोड़ा मैदान.

रितिक रोशन की फिल्म फाइटर का लोगों को बेसब्री से इंतजार है. इस फिल्म में रितिक के साथ दीपिका पादुकोण है. ऋतिक और दीपिका पहली बार एक साथ बड़े पर्दे पर आ रहे हैं और दोनों की केमिस्ट्री को देखने के लिए लोग बेताब है. फिल्म एक्शन से भरी हुई है और  इस एक्शन के बीच में ऋतिक और दीपिका के रोमांस का तड़का भी नजर आएगा.

फिल्म फाइटर में दीपिका पादुकोण जबरदस्त एक्शन करती नजर आएंगी और रितिक रोशन फिल्म में पायलट का रोल निभा रहे हैं. फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं सिद्धार्थ आनंद. पहले यह फिल्म 26 जनवरी 2023 में रिलीज की जा रही थी लेकिन अब इस फिल्म की रिलीज डेट बढ़ा दी गई है.

शाहरुख खान की फिल्म पठान 25 जनवरी 2023 में रिलीज होगी और शाहरुख खान की पठान के साथ ही पहले रितिक की फिल्म ”फाइटर” को रिलीज किया जा रहा था लेकिन ”पठान” से फाइट करने के के बजाय ”फाइटर” की रिलीज डेट अब 28 सितंबर 2023 कर दी गई है.

खास बात यह है कि पठान में भी दीपिका पादुकोण हैं और इस फिल्म में भी दीपिका थोड़ा बहुत एक्शन करती नजर आएंगी,फिल्म पठान का भी दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं .इस फिल्म में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम नजर आएंगे .शाहरुख और जॉन भी पहली बार एक साथ काम कर रहे हैं.

फिलहाल पठान की शूटिंग अभी चल रही है. इंडिया के अलावा बाहर के देशों में भी इस फिल्म की शूटिंग हो रही है. इस फिल्म में शाहरुख खान का गेट अप बड़े बालों के साथ है.

बड़ी फिल्मों के टकराव से होता है नुकसान.

बड़ी फिल्मों के टकराव से बॉक्स ऑफिस पर हमेशा ही नुकसान होता देखा गया है. यही वजह है कि फिल्म मेकर्स और एक्टर्स कोशिश करते हैं कि बॉक्स ऑफिस पर टकराव ना हो, इससे ऑडियंस बट जाती है जिसका असर फिल्म के कलेक्शन पर होता है.

बहुत काम ऐसा देखा गया है कि दो बड़ी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर उतरी हो और दोनों हिट साबित हुई हो जैसे सनी देओल की फिल्म ग़दर और आमिर खान की फिल्म लगान एक साथ बॉक्स ऑफिस पर उतरी थी और दोनों ने ही इतिहास बनाया.