रितिक रोशन की की बर्थडे पर उनकी फिल्म विक्रम वेदा का फर्स्ट लुक जारी हुआ जिसमें रितिक रोशन काफी डैशिंग नजर आ रहे हैं..
विक्रम वेदा के फर्स्ट लुक में रितिक रोशन काफी डैशिंग नजर आ रहे हैं जो लुक सामने आया है रितिक रोशन का वह कोई फोटोशूट का नहीं बल्कि शूटिंग का है.. जिसे शूटिंग still कहते हैं इस लुक में रितिक रोशन के बाल बिखरे हुए हैं, काला चश्मा ,चेहरे पर दाढ़ी बढ़ी हुई, माथे से लेकर सीने तक खून की छींटे नजर आ रही है ..ऐसा लग रहा है जैसे कोई एक्शन सीन का हिस्सा थी यह तस्वीर..
विक्रम वेदा को प्रोड्यूस किया है भूषण कुमार ने रिलायंस एंटरटेनमेंट के साथ, फ्राइडे फिल्म वर्क्स और एस शशिकांत व्हाय नॉट स्टूडियो ने मिलकर.. विक्रम वेदा तमिल ब्लॉकबस्टर फिल्म का रीमेक है. ओरिजिनल फिल्म में आर माधवन और विजय सेठूपति थे और इसके रीमेक में रितिक रोशन और सैफ अली खान नजर आएंगे और फीमेल में राधिका आप्टे अहम रोल करती दिखाई देंगी.. इस फिल्म को डायरेक्ट किया है पुष्कर और गायत्री ने फिल्म को लिखा भी है पुष्कर और गायत्री ने.
फिल्म की कहानी आधारित है विक्रम और बेताल पर ..
फिल्म की कहानी inspired है विक्रम और बेताल पर जिसमें एक टफ पुलिस ऑफिसर की जंग एक टफ क्रिमिनल से होती है.. जिसे वह आखरी में मार देता है.तमिल में जब यह फिल्म बनी थी और जब यह रिलीज हुई थी तो बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी और इस फिल्म के जरिए आर माधवन रातो रात बड़े स्टार बन गए थे..
विक्रम वेदा बड़ेपर्दे पर 30 सितंबर 2022 को रिलीज के लिए तैयार है अगर सब कुछ सही रहा तो क्योंकि जिस तरह से कोरोना के केसेस देश में बढ़ रहे हैं जिसके चलते थियेटर्स बंद हो रहे हैं और बड़ी-बड़ी फिल्में अपनी रिलीज पोस्टपोन कर रही है… उस लिहाज से देखा जाएगा कि सितंबर में क्या हाल होता है, अगर थिएटर पूरी केपेसिटी साथ खुल रहे होंगे तो यकीनन विक्रम वेदा 30 सितंबर को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देगी..