Skip to content

ऋतिक सबा सुजैन अर्सलान पार्टी करते हुए

ऋतिक सबा सुजान अर्सलान एक साथ पार्टी करते हुए एक ही छत के नीचे.

ऋतिक रोशन सबा आजाद सुजैन खान और अर्सलान गोनी एक साथ एक ही छत के नीचे पार्टी करते हुए नजर आए गोवा में.सुजैन खान और ऋतिक रोशन कि जब से डाइवोर्स हुई है तब से दोनों कई बार एक साथ नजर आए हैं बच्चों की खातिर. 2014 में ऋतिक और सुजैन अलग हो गए थे. दोनों ने डाइवोर्स ले ली थी लेकिन अपने बच्चों की खातिर हमेशा दोनों किसी जिम्मेदार पेरेंट्स की तरह ही नजर आए..कई बार यह दोनों एक साथ बच्चों के साथ वेकेशन बनाते भी दिखाई दिए, कभी विदेश में कभी गोवा में और अक्सर बच्चों के साथ ही है यह लंच या डिनर पर भी दिखाई दिए.

हाल ही में गोवा में पार्टी करते नजर आए ऋतिक रोशन और सुजैन खान खास बात यह थी कि दोनों इस बार एक ही छत के नीचे थे पार्टी करने के लिए और दोनों ही अपने अपने पार्टनर के साथ थे. ऋतिक रोशन म्यूजिशियन एक्ट्रेस सबा आजाद के साथ थे तो वही सुजान एक्टर अर्सलान गोनी के साथ थी.

पंजीम में cafe launch की पार्टी थी जिसका इंटीरियर सुजैन ने किया था और इस पार्टी में इन दोनों की करीबी दोस्त पूजा बेदी भी मौजूद थी उसके अलावा सुजैन की बहन फराह खान, जायद खान और डायरेक्टर अभिषेक कपूर भी इस पार्टी में दिखाई दिए.

पंजिम से लौटने के बाद मुंबई एयरपोर्ट पर ऋतिक और सबा एक दूसरे के साथ हाथ में हाथ डाले नजर आए, वही सुजैन और अर्सलान भी एक दूसरे का हाथ पकड़ के मुंबई एयरपोर्ट पर दिखाई दिए.

दोनों ने अपने रिश्ते पब्लिक कर दिए हैं

सुजैन खान और ऋतिक रोशन ने अपने अपने रिश्ते पब्लिकली ओपन कर दिए हैं, ऋतिक रोशन ने सबा के साथ अपने रिश्ते पर मुहर लगा दी है पिछले दिनों वेकेशन के लिए दोनों विदेशी भी गए थे.

सुजैन ने अर्सलान गोनी के साथ अपने रिश्ते को छुपाया नहीं है बल्कि सबके सामने अपने रिश्ते को लेकर आई हैं.. दोनों की ही घरवाले और दोनों के ही बच्चे इस बात से खुश हैं कि दोनों को एक बार फिर जिंदगी में प्यार मिला है और दोनों ही अपने अपने प्यार के साथ बेहद खुश हैं. दोनों के ही दोस्त और घरवाले मानते हैं कि कोई भी रिश्ता हमेशा के लिए नहीं होता और रिश्ते टूट जाए तो नए रिश्ते बनाने में कोई हर्ज नहीं.