हम निवाला हम प्याला राखी और शर्लिन का प्यार एक दूसरे पर उमड़ा
हम निवाला हम प्याला राखी और शर्लिन का प्यार एक दूसरे पर उमड़ा|अभी एक महीना भी नहीं हुआ जब शर्लिन चोपड़ा की शिकायत पर rakhi sawant को गिरफ्तार कर लिया गया था| दांत काटी दुश्मनी थी दोनों में |दोनों एक दूसरे के खिलाफ थे लेकिन जिस तरह से मौसम बदलता है ठीक उसी तरह से राखी सावंत और शर्लिन चोपड़ा की दुश्मनी भी दोस्ती में बदल गई है| दोनों बेहद गहरे दोस्त हो गए हैं चंद दिनों के अंदर| एक साथ बाइक पर घूम रहे हैं restaurant में जाकर खाना साथ में खा रहे हैं| एक दूसरे की तारीफों के पुल बांध रहे हैं| कोई बहन बोल रहा है तो कोई दोस्त बोल रहा है एक दूसरे को|
इनकी दोस्ती को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे दोनों हम निवाला और हम प्याला हो गए हैं| यानी कि एक ही निवाला और एक ही प्याला है दोनों के लिए| ऐसा इसलिए हुआ कि राखी सावंत ने आदिल दुर्रानी पर जो केस किया उसको जेल भिजवाया| कहने को अभी भी राखी का पति है लेकिन rakhi sawant ने अपने पति को जेल की हवा खिला दी है और अब उसे बेल भी ना मिले उसकी जद्दोजहद कर रही है |ऐसे मौके पर उन्हें sherlyn chopra की याद आई उन्होंने शर्लिन चोपड़ा को फोन करके मिलने के लिए बोला और शर्लिन चोपड़ा ने भी राखी की बात मान ली |वह भी राखी से मिलने चली आई और दोनों एक साथ मीडिया के सामने पहुंचे और एक दूसरे के गले में हाथ डाल कर एक दूसरे को किस करते हुए सारे गिले शिकवे मिटा डाले|
अभी हाल ही में राखी सावंत की mother का निधन हुआ है
और जब वह अस्पताल में थी तो राखी सावंत के ऊपर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही थी शर्लिन चोपड़ा की शिकायत पर| इस बात को लेकर राखी सावंत काफी रोई थी मीडिया के सामने लेकिन अब वह पुराने दिन दूर हो गया अब नई शुरुआत हुई है sherlyn chopra और राखी सावंत के रिश्ते की|
जमकर पब्लिसिटी बटोर रही हैं दोनों |publicity के मामले में राखी सावंत का कोई जवाब नहीं है उन्हें पता है कि किस वक्त कहां और कैसे लाइमलाइट में रहा जाता है |आज सोशल मीडिया पर हर तरफ सिर्फ और सिर्फ राखी सावंत छाई हुई है| ऐसे में राखी सावंत के साथ जो भी चल रहा है उसको भी पब्लिसिटी मिल रही है| फिर चाहे वह किसी भी प्रोफेशन से ताल्लुक रखता हूं |इसी पब्लिसिटी की बहती हुई नदी में शर्लिन चोपड़ा ने भी हाथ धो लिए| शर्लिन चोपड़ा को भी जमकर publicity मिल रही है राखी सावंत के साथ |दोनों एक दूसरे के की शान में कसीदे गढ़ रहे| दोनों का एक दूसरे के अंदर बेहद खूबियां नजर आ रहे रही हैं|
कुछ समय पहले ही एक दूसरे को जमकर भला बुरा कह रहे थे
अभी कुछ समय पहले की बात है जब कैमरे पर आकर राखी सावंत और sherlyn chopra दोनों ही दूसरे को खूब भला-बुरा कह रहे थे| राखी सावंत शर्लिन चोपड़ा की और शर्लिन चोपड़ा राखी सावंत की एक्टिंग कर रही थी| दोनों ही दूसरे की पोल खोल रही थी |राखी ने तो शर्लिन चोपड़ा के प्राइवेट पिक्चर्स भी share कर दिए थे जिसके चलते शर्लिन चोपड़ा तिलमिला उठी थी| उसी के बाद विवाद और बड़ा था दोनों के बीच में|
दोनों ही मीडिया के सामने ऐसी भद्दी बातें कर रही थी एक दूसरे के लिए जिन्हें कोई भी पब्लिक फिगर इंसान अपने मुंह से नहीं निकाल सकता खुलेआम|
अब आदिल दुर्रानी किनारे हो गए हैं और यह वही आदिल दुर्रानी है जो राखी के साथ हर वक्त नजर आए थे |जब राखी को शर्लिन चोपड़ा की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया था और जब राखी की मां अस्पताल में भर्ती थी लेकिन बिसात पूरी पलट चुकी है अब आदिल दुर्रानी दुश्मन और शर्लिन चोपड़ा दोस्त बन चुकी है|