पाकिस्तान में हैवानियत की इंतेहा बीच सड़क पर महिलाओं को किया निर्वस्त्र..
पाकिस्तान में हैवानियत की इंतहा सामने आई, जब बीच सड़क पर महिलाओं को निर्वस्त्र किया..
महिलाएं दया की भीख मांगती रही लेकिन जालिम जुल्म ढाते रहे.
फैसलाबाद में एक लड़की के साथ -साथ 4 और महिलाओं को बुरी तरह मारा और घसीटा गया और
बाद में उन्हें निर्वस्त्र कर दिया गया.. वह महिलाएं दया की भीख मांगती रही लेकिन तमाशाबीन सिर्फ तमाशा देखते रहे और
अपनी आंखों के सामने जुल्म होता देखते रहे बावजूद इसके कोई मदद के लिए सामने नहीं आया..
मामला है पाकिस्तान के फैसलाबाद का जहां पर महिलाएं बाबा चक बाजार में कूड़ा उठाने गई..
इस बाजार में कूड़ा उठाते उठाते उन्हें प्यास लगने लगी और वह पानी की बोतल मांगने वही उस्मान इलेक्ट्रिक स्टोर के अंदर चली गई..
इस बात पर दुकान का मालिक जिसका नाम सद्दाम बताया जा रहा है गुस्से में आ गया और
फिर उसने वह हरकत कर दी जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया..
उसने उन महिलाओं को पकड़कर पीटना शुरू किया उनको जमीन पर घसीटा उसके साथ- साथ उसके और
भी साथी थे और इससे उनका दिल नहीं भरा तो उन्होंने उन महिलाओं को सरेआम निर्वस्त्र कर दिया..
इस बीच वहां पर कोई वीडियो बनाता रहा.. जिसमें सद्दाम और उसके साथियों की क्रूरता कैद होती रही..
सद्दाम ने इल्जाम लगाया कि यह महिलाएं महिलाओं ने चोरी के इरादे से दुकान में घुसी थी और
उनको उसने रंगे हाथों पकड़ लिया..
अगर ऐसा हुआ भी था तो उन महिलाओं को पुलिस के हवाले किया जा सकता था
लेकिन सद्दाम ने खुद ही अदालत लगाकर फैसला शुरू कर दिया..
उन महिलाओं को घसीट- घसीट कर मारा और बाद में उनके कपड़े उतार दिए..
वह महिला शर्म से डूबी जा रही थी, रो रही थी, बिलख रही थी लेकिन वहां पर उनकी फरियाद सुनने वाला कोई नहीं था..
वह सिर्फ पत्थरों के सामने दया की भीख मांग रही थी किसी ने भी इतनी हिम्मत नहीं जुटाई कि इस जुल्म को रोक सके से..
वीडियो वायरल होने के बाद हर तरफ धिक्कार हो रही है..
वीडियो वायरल होने के बाद हर तरफ धिक्कार हो रही है पाकिस्तान की..
पूरी दुनिया में यह वीडियो वायरल हो चुका है और हर कोई पाकिस्तान में हुए महिलाओं के ऊपर हुए जुल्म पर
अफसोस जता रहा है..
वायरल वीडियो ने सभी के होश उड़ा दिए हैं ऐसी दरिंदगी देखने के बाद लोगों को समझ आ रहा है की
पाकिस्तान में महिलाओं की क्या इज्जत है..
सरेआम महिलाओं की इज्जत को नीलाम किया जा रहा है और उस पर कोई सुनवाई नहीं..