मैं जीना चाहता हूं अपनी बेटी के लिए आखरी और सबसे बड़ी ख्वाहिश थी सतीश कौशिक की |
मैं जीना चाहता हूं अपनी बेटी के लिए आखरी और सबसे बड़ी ख्वाहिश थी सतीश कौशिक की जो मौत के सामने हार गई|सतीश कौशिक की अचानक से हुई डेथ ने सभी को बेहद गमगीन कर दिया|सबसे खूबसूरत इस्माइल के मालिक थे satish kaushik उनकी हंसी बेहद लाजवाब थी| जब वह हंसते तो ऐसा लगता कि दिल से हंस रहे हैं और यही हंसता हुआ चेहरा सबको रुला कर चला गया |खासतौर से उनकी बेटी और बीवी जो उन के सबसे करीब थी अब वह उनके बिना बेहद तन्हा हो गई है|
कुछ वक्त पहले ही एक पत्रकार से अनौपचारिक मुलाकात के दौरान बातों बातों में सतीश कौशिक ने अपने दिल की बात उनसे कही थी| सतीश कौशिक ने उनसे कहां की अपनी बेटी के लिए जीना चाहते हैं उन्होंने बताया कि यह उनकी बहुत बड़ी ख्वाहिश है कि उनका साया उनकी अपनी बेटी के सर पर कायम रहे क्योंकि वह जानते थे कि उनकी उम्र 66 साल की हो चुकी है और उनकी बेटी ने अभी 10 साल पूरे किए है|
satish kaushik को अपनी उम्र के साथ अपनी बेटी की उम्र का ख्याल रहता था
कि उनकी उम्र 66 साल है और बेटी 10 साल की है |बेटी उनके दिल के बहुत करीब थी | बेटी को अपने सामने बड़े होता है देखना चाहते थे| उसे जिंदगी में सेटल होना देखना चाहते थे |सतीश कौशिक को एक बात सताती थी कि उनकी उम्र अभी बढ़ रही है और बेटि बहुत छोटी है |
यह वजह थी कि वह अपनी बेटी के लिए जीना चाहते थे लेकिन कुदरत ने उन्हें मौका नहीं दिया| 66 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया|
यारों के यार थे कई फिल्मों में बिना पैसे लिए ही काम कर दिया
गोविंदा जिन्होंने satish kaushik के साथ कई यादगार फिल्में की है |govinda बताते हैं कि वह यारों का यार था |हर एक की परेशानी में खड़ा हो जाता था |हर किसी की मदद के लिए आगे आ जाता था |गोविंदा ने बताया कि कई बार सतीश कौशिक ने दोस्ती की खातिर बिना पैसे लिए ही फिल्मों में काम किया |गोविंदा के साथ भी एक फिल्में ऐसा ही हुआ जब सतीश कौशिक ने पैसे लेने से इनकार कर दिया तब गोविंदा ने और डायरेक्टर ने जबरदस्ती सतीश कौशिक को पैसे लेने पर मजबूर किया|
शुरुआती दौर में सतीश कौशिक ने स्ट्रगल जरूर देखा लेकिन बाद में उनकी जिंदगी खुशगवार हो गई और जब दुनिया से गए तब भी रंगों से खेलते हुए गए |होली के मौके पर ही उन्होंने दुनिया को अलविदा कहा|