Skip to content

IC 814 WEB SERIES पर I&B सख्त

IC 814 WEB SERIES पर I&B सख्त| हाल ही में नेटफ्लिक्स पर वेब सीरीज शुरू हुई है जिसका नाम है IC 814 जो की रियल इंसीडेंट पर आधारित है और इसी वेब सीरीज पर आईबी के तेवर कड़े नजर आ रहे हैं उन्होंने नेटफ्लिक्स की कंटेंट head को summon भेजा है|

नेटफ्लिक्स के कंटेंट head को I&B की तरफ से summon भेजा गया है क्योंकि जिस तरह से वेब सीरीज IC 814 में दर्शाया गया है| उसमें बहुत सारी चीजों को गलत अंदाज में पेश किया गया है |जिससे आम जनता की भावनाओं को ठेस पहुंची है|

वेब सीरीज IC 814 में जिस तरह से हाईजैकर्स को दिखाया गया है| उनकी छवि को ऐसा नहीं दिखाया की वह लगे कि उन्होंने बहुत गलत किया था या उनका रवैया बहुत खराब था पैसेंजर के साथ ||वेब सीरीज को देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि वह कोई टेररिस्ट नहीं बल्कि अपना हक मांग रहे थे| इस तरह से दिखाया किया गया है उन terrorists को वेब सीरीज में|

IC 814 WEB SERIES रियल इंसीडेंट पर आधारित है जो की 24 दिसंबर 1999 में इंडियन एयरलाइंस की फ्लाइट जो की काठमांडू से उड़ी थी दिल्ली के लिए उसे हाईजैक कर लिया गया था और यह हाईजैकर्स पाकिस्तान बेस्ड थे |जो कि उस वक्त terrorist ग्रुप हरकतुल मुजाहिदीन से जुड़े हुए थे|

जब यह real incident हुआ था उस वक्त जो पैसेंजर उस फ्लाइट में थे और जो कैप्टन फ्लाइट को उड़ा रहे थे उनका एक्सपीरियंस बहुत खराब था उन terrorist के साथ उन लोगों ने बहुत खराब अंदाज में सारे पैसेंजर्स को और पायलट को treat किया था|

”IC 814 WEB SERIES पर I&B सख्त” उस वक्त जो लोगों ने दर्द झेला था वह कहीं से भी वेब सीरीज देखने के बाद पता नहीं चल रहा है

क्योंकि इस वेब सीरीज में terrorists को बहुत साधारण सा और मानवता के साथ दिखाया गया है |जो यकीनन गलत है और आम हिंदुस्तानियों की भावनाओं को आहत करता हुआ है|

टेररिस्ट जो कि पाकिस्तान से आए थे उन्होंने हीं IC 814 को हाईजैक किया था और इसको यह लोग कंधार ले गए थे और कंधार में ही terrorists ने एक बड़ा बड़ी शर्त रखी थी जिसमें उन्होंने मशहूर टेररिस्ट masood azhar को छुड़ाने की पेशकश की थी और उसको वह छुड़ा भी ले गए थे|

वेब सीरीज में terrorists के real नाम नहीं बताए गए |उन्हें शंकर और bhola जैसे नाम के साथ इंट्रोड्यूस किया गया |जिसको देखने के बाद आज की जनरेशन के दिमाग में गलतफहमी यह भी पैदा हो सकती है कि यह टेररिस्ट हिंदू थे|

वजह क्या है आखिर terrorists की आइडेंटिटी को छुपाने के पीछे इसके बारे में तो चैनल के कंटेंट head या चैनल के head ही बता सकते हैं और इसी के बारे में सफाई चाहती है I&B| जिसकी वजह से नेटफ्लिक्स के कंटेंट haed को summon भेजा गया|

सोशल मीडिया पर एक war सी देखी जा सकती है| जहां पर जबरदस्त तरीके से #बॉयकॉट नेटफ्लिक्स #बॉयकॉट बॉलीवुड और #IC 814 ट्रेडिंग चल रहा है| इन बातों का जवाब देते हुए वेब सीरीज के कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने कहा है कि हाईजैकर्स एक दूसरे को निकनेम से पुकार रहे थे और यह सब पूरी रिसर्च के बाद सीरीज में डाला गया है|नेटफ्लिक्स की तरफ से यह कहा गया है कि वह जो भी जरूरी कदम होंगे और जो भी जरूरी बातें चेंज करनी है वह वेब सीरीज में चेंज करेंगे|