दिलीप कुमार ने गोविंदा को सलाह ना दी होती तो आज गोविंदा कहीं के ना होते हो
दिलीप कुमार ने गोविंदा को सलाह ना दी होती तो आज गोविंदा कहीं के ना होते|हो सकता है काम करने के लायक भी ना बचते|गोविंदा की जिंदगी को सवारने में dilip kumar का बहुत बड़ा हाथ है अगर उन्होंने वक्त पर गोविंदा को सही सलाह ना दी होती तो शायद गोविंदा बहुत पहले ही इंडस्ट्री से गायब हो गए होते और जिंदगी की जद्दोजहद से जूझ रहे होते|
गोविंदा ने फिल्म इंडस्ट्री में जब कदम रखा तो अपनी पहली ही फिल्म से सबके दिलों पर छा गए थे |उनके डांस के सभी दीवाने हो गए थे उन्होंने अपने डांस से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया था और उनका लुक भी सब को काफी पसंद आया था|
किसी भी न्यू कमर की तरह गोविंदा भी अपनी पहली फिल्म के हिट होने के बाद फिल्मों का इंतजार कर रहे थे और ऐसे में उनके पास फिल्मों की झड़ी लग गई जिसके लिए गोविंदा पहले से ही तैयार बैठे थे की कोई भी फिल्म हाथ से जाने नहीं देंगे और इसी के चलते गोविंदा ने इतनी फिल्में साइन कर ली जिसको सुनने के बाद आप हैरान रह जाएंगे और यह भी कहा जा सकता है कि शायद इतनी फिल्में किसी भी actor को ऑफर नहीं हुई होंगी जितनी कि गोविंदा को ऑफर हुई थी 1 साल में|
1 साल में गोविंदा ने 75 फिल्में साइन की थी
यह बात सुनकर किसी को भी हैरानी हो सकती है कि भला कोई एक्टर 1 साल में इतनी तादाद में कैसे फिल्में साइन कर सकता है लेकिन ऐसा ही हुआ था गोविंदा के साथ उन्होंने 1 साल में 75 फिल्में साइन की थी लेकिन यह खुशी की बात नहीं थी क्योंकि इसके पीछे बहुत बड़ा टेंशन भी छुपा था जिसका असर गोविंदा पर बहुत तेजी से पढ़ रहा था|
गोविंदा बताते हैं कि उन्होंने हाउके मैं आकर 75 फिल्में तो साइनकर ली लेकिन अब उनको संभालना मुश्किल हो रहा था हर फिल्म से उन्होंने साइनिंग अमाउंट भी ले लिया था और उस अमाउंट को इस्तेमाल भी कर लिया था यानी कि खर्चा भी हो गया था उनके पास से|
अब हालात ऐसे हो गए थे कि गोविंदा को घर पर आना मुश्किल हो गया था |एक सेट से दूसरे सेट |दूसरे सेट से तीसरे सेट पर चक्कर लगने लगे दिन रात शूटिंग में गुजरने लगे सोने और खाने तक की फुर्सत नहीं मिल रही थी गोविंदा को जिसके चलते गोविंदा काफी बीमार रहने लगे| सेट पर ही वह बीमार हो गए अब वह बीमारी के चलते ठीक से शूटिंग नहीं कर पा रहे थे| ना एक्टिंग कर पा रहे थे और ना ही उनका फेवरेट डांस को सही से अंजाम दे पा रहे थे| जाहिर है जब दिन रात शूटिंग करते रहेंगे तो बॉडी को आराम तो मिलेगा नहीं और यही वजह थी कि गोविंदा सेट पर बीमार पड़ने लगे|
दिलीप साहब की कही हुई बात उन्हें बहुत काम आई
दिलीप कुमार और सायरा बानो से गोविंदा हमेशा से ही काफी करीब रहे हैं| दिलीप कुमार और सायरा बानो ने भी गोविंदा को बहुत प्यार दिया उनके घर की हर महफिल में गोविंदा की शिरकत जरूरी थी और गोविंदा भी उन्हें अपने बड़ों की तरह ही इज्जत प्यार करते हैं| ऐसे में उन्होंने जब यह बात दिलीप कुमार को बताई की उन्होंने 75 फिल्में साइन कर रखी है सभी से साइनिंग अमाउंट भी ले चुके हैं और अब उनके बस के बाहर हो गया है लगातार शूटिंग करना वह सेट पर ही बीमार पड़ने लगे हैं |
गोविंदा की यह बात सुनने के बाद दिलीप कुमार ने गोविंदा को राय दी कि वह 75 फिल्मों में उसे 25 फिल्में फौरन छोड़ दें उन्होंने गोविंदा से कहा की अपनी 75 फिल्मों में से 50 फिल्में choose कर ले |25 फिल्मों को मना कर दें इस पर गोविंदा ने कहा कि वह सभी से साइनिंग अमाउंट ले चुके हैं और वह अमाउंट अब उनके पास से खर्चा हो चुका है| इस पर दिलीप कुमार ने उन्हें एक बार फिर राय दी कि वह ऊपर वाले पर यकीन रखें वो कहीं ना कहीं से रुपयों का इंतजाम कर देगा|
दिलीप कुमार के कहे हुए शब्द गोविंदा के दिलों दिमाग में उतर गए और उन्होंने वैसा ही किया जैसा कि दिलीप साहब ने उसे करने के लिए कहा था| गोविंदा ने 75 में से 25 फिल्मों को मना कर दिया और धीरे-धीरे उनको साइनिंग अमाउंट वापस कर दिया|
अपनी जिंदगी में गोविंदा ने बहुत गरीबी देखी थी जिसकी वजह से वह पैसा कमाने का कोई भी जरिया छोड़ना नहीं चाहते थे और इसी वजह से गोविंदा ने अपने पहले ही साल में एक साथ 75 फिल्में साइन करी थी|