IIFA AWARDS जून में होंगे अबू धाबी में नई डेट आई सामने|
IIFA AWARDS जून में होंगे अबू धाबी में नई डेट आई सामने 2 -3 और 4 जून को अबू धाबी के यास आईलैंड में आयोजित किए जाएंगे|
आईफा के चाहने वालों के लिए खुशखबरी है कि आइफा अवॉर्ड्स 2-3 और 4 जून को अबू धाबी के यास आईलैंड में आयोजित किए जाएंगे|
पहले आइफा अवॉर्ड्स 19 से 21 मई को अबू धाबी के यास आईलैंड में होने थे लेकिन यूएई के प्रेसिडेंट के अचानक निधन होने से आइफा अवॉर्ड्स पोस्टपोन कर दिए गए थे क्योंकि यूएई में शोक घोषित कर दिया गया था |जिसके चलते लास्ट मोमेंट पर IIFA AWARDS को पोस्टपोन कर दिया गया था और नई डेट सामने आई थी 14 से16 जुलाई की यानी कि बकरीद के 2 दिन बाद|
अब नई डेट के साथ आइफा अवार्ड की घोषणा हुई है जिसमें 2-3 और 4 जून को IIFA AWARDS अपने तयशुदा जगह पर होंगे
यास आईलैंड पर मचेगी धूम
आइफा अवॉर्ड्स अपने मैं ही एक आकर्षण है और उस पर यह जब दूसरे मुल्क में आयोजित किया जाता है तो वहां की संस्कृति भारत की संस्कृति से मिल जाती है जिसकी वजह से आइफा अवार्ड में चार चांद लग जाते हैं|
इस अवार्ड की वजह से ही बाहर मुल्कों में जो लोग बॉलीवुड के दीवाने हैं उन्हें मौका मिल जाता है यहां के सितारों को एक ही छत के नीचे देखने का और इस बार या Yas Island में बॉलीवुड के सितारों की मचेगी धूम|
यूएई के प्रेसिडेंट की डेथ की वजह से पहले 2 महीने के लिए IIFA AWARDS को पोस्टपोन किया गया था लेकिन दोबारा से पूरी सिचुएशन पर मंथन किया गया और नई डेट सामने आई|
अवार्ड को 2 महीने के लिए पोस्टपोन करने का मतलब था नए सिरे से इसकी पब्लिसिटी करना, इससे जुड़े स्पॉन्सर्स को दोबारा मैनेज करना,बॉलीवुड सितारों की नई डेट्स मैच कराना, दर्शक जो टिकट खरीद चुके थे उनको फिर से मैनेज करना उनके नए टिकट के साथ काफी मुश्किल टास्क हो गया था ऑर्गेनाइजर्स के लिए लेकिन अब सिर्फ 15 दिन ही ऊपर हो रहे हैं उस लिहाज से हर चीज manageable है ऑर्गेनाइजर्स के लिए|