सलमान के हंसी मजाक से आशा की शाम हुई रंगीन हर कोई सलमान के humour से इंप्रेस रहा|
सलमान के हंसी मजाक से आशा की शाम हुई रंगीन हर कोई सलमान के humour से इंप्रेस रहा|23rd आइफा अवॉर्ड्स फरवरी में अबू धाबी के यास आईलैंड पर आयोजित किए जाएंगे 9 -10 और 11 फरवरी डेट फाइनल की गई है IIFA AWARDS की| पिछला आइफा अबू धाबी के यास आईलैंड में ही आयोजित किया गया था और यह पहली बार ऐसा हुआ है कि आईफा एक ही वेन्यू पर लगातार दो साल आयोजित किया जाएगा|
इसके पीछे वजह बताई जाती है कि वहां पर जो रिस्पांस मिला वह बहुत जबरदस्त था और वहां की government चाहती है कि एक बार फिर से आइफा अवॉर्ड्स उनके यहां आयोजित कीए जाएं इसी वजह से आइफा एक बार फिर से आबू धाबी यास आईलैंड में आयोजित किया जाएगा 9-10 और 11 फरवरी को|
सलमान खान आइफा के प्रेस कॉन्फ्रेंस पर पहुंचे थे उनके अलावा करण जोहार फरहान अख्तर वरुण धवन फराह खान सुनिधि चौहान बादशाह जैसे नामी लोग भी मौजूद थे लेकिन समा तब बंधा जब सलमान खान ने अपने ही अंदाज में सब का मजाक उड़ाना शुरू किया|
सबसे पहले सलमान खान ने NEXA के मार्केटिंग हेड शशांक के साथ खूब जमकर मस्ती की जिसको वहां पर मौजूद सभी लोग एंजॉय कर रहे थे |काफी गहरी दोस्ती है दोनों में सलमान ने उनसे वहां मौजूद सभी सेलिब्रिटीज के लिए फ्री में कार देने के लिए वादा करा लिया|
ब्राइट एडवरटाइजिंग के owner योगेश लखानी के साथ तो सभी ने खूब मस्ती की
योगेश लखानी को ट्रॉफी देने के लिए स्टेज पर बुलाया गया जब योगेश लखानी का नाम अनाउंस हुआ तो सलमान खान ने दूसरी तरफ मुंह कर लिया और वरुण धवन भी मुंह स्टेज की तरफ करके खड़े हो गए |उसके बाद स्टेज पर योगेश लखानी के साथ मस्ती की गई| iifa की छोटी ट्रॉफी सभी को दी जा रही थी लेकिन वरुण धवन ने स्टेज के पीछे बहुत बड़ी सी ट्रॉफी जोकि demonstration के लिए लगाई गई थी उसको उठा लाए और वो ट्रॉफी योगेश लखानी को दी जो कि उनसे उठाई भी नहीं जा रही थी| योगेश लखानी सब से हाथ मिला रहे थे लेकिन सलमान ने साफ मना कर दिया हाथ नहीं मिलाएंगे|
कोई भी योगेश को ट्रॉफी देने को तैयार नहीं था जबरदस्ती योगेश ने वरुण धवन से ट्रॉफी ली यह सब बहुत ही अच्छे मूड में किया जा रहा था यहां पर योगेश लखानी को बेइज्जत करने की कोई कोशिश नहीं की जा रही थी बल्कि उनसे हंसी मजाक के मूड में यह सब हरकतें की जा रही थी|
इस साल सलमान खान host नहीं करेंगे IIFA अवॉर्ड्स
पिछले कई सालों से सलमान खान आइफा अवॉर्ड्स को होस्ट करते आ रहे हैं LAST YEAR जोकि अबू धाबी यास आईलैंड में हुआ था उसको भी सलमान खान ने ही host किया था|
इस बार सलमान खान होस्ट नहीं करेंगे क्योंकि उन्होंने मन बना लिया है कि इस बार वहअपने गानों पर परफॉर्म करेंगे उन्हें यह ज्यादा आसान लगता है की 6 मिनट ज्यादा से ज्यादा 8 मिनट का परफॉर्मेंस करो और निकल जाओ अगर compare करें 3 घंटे की होस्टिंग से|
सलमान खान के अलावा इस बार सुनिधि चौहान और बादशाह भी आइफा अवॉर्ड्स में परफॉर्म करेंगे और रणवीर सिंह जोकि यास आइलैंड के ब्रांड एंबेसडर भी हैं वह भी इस बार परफॉर्म करते नजर आएंगे आईफा में |वरुण धवन भी परफॉर्म करेंगे लास्ट टाइम अपनी शूटिंग में बिजी होने की वजह से iifa अटेंड नहीं कर सके थे वरुण धवन|