Skip to content

IIFA postpone प्रेसिडेंट death की वजह से

IIFA postpone प्रेसिडेंट death की वजह से, इस साल अबू धाबी में होना था.

IIFA postpone प्रेसिडेंट death की वजह से, इस साल अबू धाबी में होना था आईफा अवॉर्ड्स.

अबू धाबी के यास आइलैंड में इस साल IIFA अवॉर्ड होने थे और यह अवॉर्ड 19 से21 May को होने थे लेकिन  यूएई के प्रेसिडेंट sheikh khalifa bin zayed की डेथ की वजह से पूरे यूएई में mourn चल रहा है जिसके चलते हैं आइफा अवॉर्ड्स को पोस्टपोन कर दिया गया.

आइफा अवॉर्ड्स की तैयारियां साल भर पहले से शुरू हो गई थी और आखिरी वक्त की तैयारियां मुकम्मल हो रही थी.. आर्टिस्ट से लेकर मीडिया  तक के टिकट बुक हो चुके थे,वीजा अलग चुका था, होटल्स भी बुक हो चुके थे.. मीडिया को अबू धाबी में crowne होटल में ठहराने का इंतजाम किया गया था लेकिन आखिरी मौके पर जब यूएई में mourn  घोषित हो गया उसकी वजह से सारी एक्टिविटीज पोस्टपोन कर दी गई हैं यूएई में.. ऐसे में भला रंगारंग कार्यक्रम कैसे वहां पर आयोजित किया जा सकता था. इसी के चलते हैं IIFA postpone किया गया

अब कब होगा आइफा

सभी की नजरें अब लग गई है  कि आखिर अब आइफा की नई डेट क्या होगी.. आइफा अबू धाबी  में ही आयोजित किया जाएगा, जुलाई के महीने में 14 से 16 जुलाई तक आइफा को नई डेट मिली है.. आवाज अवॉर्ड्स आयोजित करने के लिए अबू धाबी में.

2020 में भी आइफा अपने आखिरी वक्त में कैंसिल किया गया था जब कोविड-19 का कहर पूरी दुनिया पर छा गया था.. उस समय भी आइफा को कैंसिल करना पड़ा था जिसकी वजह से काफी बड़ा नुकसान उठाना पड़ा था आइफा आयोजकों को क्योंकि बहुत बड़ी तादाद में स्पॉन्सर जुड़े होते हैं और अचानक से जब शो कैंसिल करना पड़े तो बड़ा नुकसान झेलना पड़ता है आयोजकों को और स्पॉन्सर्स को..

इस बार आइफा को सलमान खान होस्ट कर रहे हैं और IIFA में जाने के लिए उनकी करीबी जैकलिन फर्नांडीस जिनको लुकआउट नोटिस जारी है उन्होंने कोर्ट में इजाजत मांगी थी कि उन्हें आइफा अवॉर्ड्स में शिरकत करने के लिए इजाजत दे दी जाए.. उनकी सुनवाई पर अभी तक फैसला नहीं आया है और अब जब आइफा पोस्टपोन हो गए हैं तो जैकलिन यकीनन जुलाई के महीने में फिर से अपनी याचिकादायर करेंगी कोर्ट में.