Cannes film festival में इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की मचेगी धूम, रेड कारपेट पर उतरेंगे सितारे.
Cannes film festival में इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की मचेगी धूम, रेड कारपेट पर उतरेंगे सितारे. अपने जलवे बिखेरने के लिए.
2022 Cannes film festival की ओपनिंग सेरेमनी में इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के सितारों की चमक से रोशन होगा Cannes film festival का रेड कारपेट.
19 मई को कांस फिल्म फेस्टिवल की ओपनिंग सेरेमनी है, जहां पर रेड कारपेट पर नजर आएंगे अक्षय कुमार, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, ए.आर रहमान, सीबीएफसी चीफ प्रसून जोशी, मशहूर डायरेक्टर शेखर कपूर, सीबीएफसी बोर्ड मेंबर वाणी त्रिपाठी टिक्कू, बाहुबली फेम तमन्ना भाटिया ,पूजा हेगड़े ,साउथ की सुपरहिट एक्ट्रेस नयनतारा, फोक आर्टिस्ट मेम खान इनके अलावा यूनियन मिनिस्टर फॉर इनफॉरमेशन एंड ब्रॉडकास्टिंग अनुराग ठाकुर के नेतृत्व में इंडियन सितारे रेड कारपेट की शोभा बढ़ाएंगे.
आर माधवन की फिल्म का प्रीमियर होगा
इस साल कांस फिल्म फेस्टिवल में इंडिया official कंट्री ऑफ ऑनर का दर्जा दिया गया है, जिसमें आर माधवन की फिल्म ”रॉकेट्री दी नेमबी इफेक्ट” का प्रीमियर किया जाएगा जो कि 19 मई को होगा
पहली बार होगा जब कांस फिल्म फेस्टिवल में इंडिया को ऑफिशियल कंट्री ऑफ ऑनर का दर्जा मिला है और उम्मीद है कि यह ट्रेडीशन आगे भी जारी रहेगा
इंडियन फोरम के साथ कॉन्फ्रेंस प्रोग्राम शुरू होगा 19 मई को जहां पर पैनल डिस्कशन होगा जिसका टॉपिक होगा ”दिक कंटेंट हब ऑफ द वर्ल्ड” जिसमें हिस्सा लेंगे प्रसून जोशी और शेखर कपूर
सैंटनरी सेलिब्रेशन के लिए सत्यजीत रे की फिल्म ”प्रतिद्वंदी” क्लासिक सेक्शन ऑफ़ सिनेमा में दिखाई जाएगी
दीपिका पादुकोण ने बढ़ाया मान
दीपिका पादुकोण ने हिंदुस्तान इंडस्ट्री का मान बढ़ाया क्योंकि इस साल वह कांस फेस्टिवल की जूरी मेंबर में शामिल हैं, जो कि अपने में ही बहुत बड़ी उपलब्धि है.. पहले तो सिर्फ रेड कारपेट पर चलना ही बड़ी बात हुआ करती थी लेकिन आब उस फेस्टिवल की jury मेंबर बनना एक बड़ी उपलब्धि के तौर पर देखा जा रहा है और यह मान दीपिका पादुकोण ने बढ़ाया है.. दीपिका पहले भी कांस फिल्म फेस्टिवल के रेड कारपेट पर कई बार चल चुकी हैं लेकिन इस बार एक जूरी मेंबर की हैसियत से पहुंची है कांस.