Skip to content

Ira khan Nupur Shikhare first marriage anniversary

Aamir khan daughter Ira khan

Ira khan Nupur Shikhare first marriage anniversary पूरी तरह से फीकी नजर आई |आखिर ऐसा क्या हुआ कि आमिर खान की बेटी Ira khan की पहली मैरिज एनिवर्सरी बिल्कुल साधारण सी नजर आ रही थी| कोई भी खास सेलिब्रेशन नहीं दिखा| बस एक फूलों का छोटा सा गुलदस्ता देखकर Nupur Shikhare ने Ira khan के साथ बनाया वीडियो|

आमतौर पर हमेशा ही देखा गया है कि सेलिब्रिटी और उनके बच्चे अपनी बर्थडे और मैरिज एनिवर्सरी और फर्स्ट मैरिज एनिवर्सरी हो तो बेहद धूमधाम से मनाते हैं लेकिन आमिर खान की बेटी इरा खान की पहली मैरिज एनिवर्सरी में कोई दम नजर नहीं आया| कोई ऐसा सेलिब्रेशन नहीं था जिसमें यह कहा जाए की यह है फर्स्ट मैरिज एनिवर्सरी का सेलिब्रेशन|

Nupur Shikhare Aamir khan के दामाद हैं उन्होंने अपनी पहली मैरिज एनिवर्सरी पर अपनी पत्नी इरा खान को फूलों का गुलदस्ता देखकर जो वीडियो बनाया, तो उसमें साफ नजर आ रहा है कि वीडियो जबरदस्ती बनाया गया है| उसमें कहीं से भी इरा खान खुश नजर नहीं आ रही है|

Aamir khan daughter Ira khan
Aamir khan daughter Ira khan first marriage anniversary

इरा खान क्यों खुश नजर नहीं आ रही थी इसके बारे में तो कुछ भी कहा नहीं जा सकता लेकिन सत्य तो यही है जो वीडियो में नजर आ रहा है कि Nupur Shikhare ने Ira khan के साथ जो वीडियो बनाया उसमें ना तो Nupur ही खुश नजर आ रहे हैं और ना Ira|

”Ira khan Nupur Shikhare first marriage anniversary” 3 जनवरी को 1 साल पूरे हुए आमिर खान की बेटी इरा खान की शादी को

अभी हाल ही में Aamir khan की बेटी इरा खान की शादी को एक साल पूरा हुआ लेकिन कहीं से भी वह खुश नजर नहीं आ रही है| तस्वीर सब बयां करती हैं और वीडियो को देखकर कोई भी  अंदाजा लगा सकता है कि कुछ तो गड़बड़ है दोनों के रिलेशन में|

ऐसा लग रहा है वीडियो को देखकर, जैसे एक फॉर्मेलिटी के तौर पर Nupur Shikhare ने जबरदस्ती Ira khan के साथ वह वीडियो बनाया है सोशल मीडिया को पोस्ट करने के लिए और यह जताने के लिए की दोनों साथ में है और खुश हैं लेकिन दोनों के ही चेहरे पर कोई खुशी नजर नहीं आ रही |

याद हो तो Ira khan Nupur Shikhare की शादी से पहले बहुत सारी रसमें हुई थी और शादी भी बहुत ही शानदार तरीके से की थी आमिर खान ने लेकिन एक ही साल हुआ है दोनों की शादी को लेकिन दोनों की खुशियों में ना तो वह charm था और ना ही वह उत्साह|

For more news please CLICK