रणबीर की शादी में दीपिका कैटरीना इनवाइट है या नहीं ? इसके बारे में आपको आगे बताते हैं.
रणबीर की शादी में दीपिका कैटरीना इनवाइट है या नहीं सबकी नजरें इसी बात पर लगी हैं.कि आखिर रणबीर ने दीपिका और कैटरीना को अपनी शादी में बुलाया है या नहीं ..
क्योंकि रणबीर के रिश्ते दोनों से थे.. आलिया भट्ट से रिश्ता जोड़ने से पहले रणबीर कपूर का अफेयर कैटरीना कैफ कैफ के साथ चल रहा था और जब कैटरीना के साथ उनका अफेयर खत्म हुआ, तो उनकी जिंदगी में आलिया भट्ट ने दस्तक दी.खास बात यह है कि आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ रियल लाइफ में काफी अच्छे दोस्त हैं.. दोनों ही साथ में एक्सरसाइज करते है जिम में.. दोनों ही जिम पार्टनर हैं एक दूसरे के और दोनों की बॉन्डिंग काफी अच्छी है. जो कि साफ नजर आती है इन दोनों के बनाए हुए वीडियोस में.
समझना बहुत मुश्किल काम है इस बात को की आलिया भट्ट को पता था कि रणबीर का अफेयर कैटरीना से है और जब रणबीर और कैटरीना एक दूसरे से अलग हुए उस वक्त रणबीर की जिंदगी में आलिया भट्ट ने एंट्री ली, इसके बावजूद कैटरीना ने आलिया भट्ट से अपनी दोस्ती खत्म नहीं की, जबकि आमतौर पर देखा गया है कि ऐसे मामले में अच्छे से अच्छे दोस्त अलग हो जाते हैं.
दीपिका पादुकोण ने कंडोम देने का जिक्र किया
सोशल मीडिया पर दीपिका पादुकोण को लेकर बातें चल रही है कि अगर दीपिका रणबीर की शादी में गई तो वह गिफ्ट में रणबीर कपूर को कंडोम देंगी.
ऐसा इसलिए कहा जा रहा है कि 2010 में करण जौहर के शो में जब दीपिका पादुकोण और सोनम कपूर पहुंची थी और करण जौहर ने दोनों से रणबीर कपूर के बारे में बात की थी.. करण जानते थे कि रणबीर का दोनों के साथ अफेयर था. ऐसे में जब करण ने दीपिका से पूछा कि वह रणबीर को को क्या गिफ्ट देना पसंद करेंगी, तो उस पर दीपिका ने कहा था कि वह रणबीर को कॉन्डम गिफ्ट करना चाहेंगी क्योंकि इसका वह बहुत इस्तेमाल करते हैं.
दीपिका के इस बयान पर ऋषि कपूर बहुत नाराज हुए थे उन्होंने कहा था कि इससे दीपिका का क्लास पता चलता है और बेहतर होगा कि वह अपने करियर पर ध्यान दें. इस तरह की बातें वह इसलिए कर रही है कि अंगूर खट्टे हैं.
रणबीर ,आलिया की शादी 16 और 17 अप्रैल की रात में हो ना पाई गई है .सूत्रों के मुताबिक 16-17 अप्रैल की रात में रणबीर और आलिया शादी के बंधन में बंध जाएंगे और जो गेस्ट लिस्ट तैयार हुई है जिसमें तकरीबन 450 लोग शिरकत करेंगे उनमें कैटरीना और दीपिका दोनों का नाम शामिल नहीं है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार रणबीर कपूर ने अपनी शादी में ना तो दीपिका को इनवाइट किया है और ना ही कैटरीना को वैसे भी दीपिका और कैटरीना दोनों ही अपने आने वाले प्रोजेक्ट में बिजी चल रही हैं.