Isha Koppikar Timmy Narang divorced
Isha Koppikar Timmy Narang divorced 14 साल के बाद Isha Koppikar Timmy Narang दोनों हुए अलग दोनों की डायवोर्स नवंबर महीने में हो चुकी थी लेकिन दोनों ने इस बात को पब्लिकली अनाउंस नहीं किया था लेकिन अब यह बात खुल गई है कि दोनों सेपरेट हो चुके हैं /दोनों ने डाइवोर्स ले लि एक दूसरे से म्युचुअल अंडरस्टैंडिंग के ग्राउंड पर/ Isha Koppikar Timmy Narang का घर छोड़ चुकी है/
टिमी नारंग और ईशा की एक बेटी भी है जो की 9 साल की है /अपनी बेटी को अपने साथ लेकर अलग हुई है Isha Koppikar/ सूत्रों के मुताबिक Isha Koppikar बांद्रा में अलग फ्लैट लेकर अपनी बेटी के साथ शिफ्ट हुई है/ उनकी बेटी अभी छोटी है 9 साल की है और अपनी मां के साथ ही वह भी शिफ्ट हो गई है/
Isha Koppikar अपनी डाइवोर्स पर कुछ भी कहना नहीं चाहती है उनका कहना है कि यह बहुत प्राइवेट बात है और वह इस टॉपिक पर बात नहीं करना चाहती हैं/ Timmy Narang भी दूसरी तरफ इस टॉपिक पर कोई जवाब नहीं दे रहे/
पिछले काफी समय से Isha Koppikar Timmy Narang के रिश्तों में खटास चल रही थी/ दोनों ने ही अपने रिश्ते को बचाने के लिए काफी कोशिश की लेकिन रिश्ता उस मुकाम पर आकर खड़ा हो गया जहां पर सीवाय अलग होने के और कोई दूसरा रास्ता नहीं बचा था
जिम में हुई थी दोनों की मुलाकात
साल 2009 में नवंबर के महीने में Isha Koppikar Timmy Narang ने शादी की थी और इत्तेफाक देखिए की नवंबर के महीने में ही दोनों की डाइवोर्स हुई/
दोनों की मुलाकात जिम में हुई थी/ ईशा जिस gym में एक्सरसाइज करने जाती थी उसी gym में टिमी नारंग भी आते थे/ Timmy Narang के कई रेस्टोरेंट है मुंबई में /जिम में ही दोनों की दोस्ती शुरू हो गई थी /दोनों की दोस्ती शादी के बंधन में बंधने से पहले तकरीबन 3 साल तक चली/
इस बीच दोनों के बीच में प्यार हुआ और बाद में वह प्यार शादी में तब्दील हो गया/ शुरू में तो सब कुछ सही चलता रहा लेकिन शादी के कुछ साल के बाद ही दोनों के रिश्तों में दूरियां आनी शुरू हो गई थी /इस बीच दोनों की बेटी ने भी जन्म लिया और ऐसा लगा कि सब कुछ सही हो जाएगा /बेटी की वजह से दोनों एक दूसरे से जुड़े हुए थे लेकिन रिश्तो में दरार जो एक बार पड़ी तो वह फिर कभी भरी नहीं और वह दरार ने खाई को रूप ले लिया और अंजाम डाइवोर्स तक पहुंच गया
खल्लास गर्ल के नाम से Isha Koppikar मशहूर है/ हर कोई उन्हें खल्लास गर्ल कहकर बुलाता है /ram gopal varma की फिल्म कंपनी से Isha Koppikar की शुरुआत हुई और एक ही गाने से वह रातों-रात स्टार बन गई लेकिन उन्हें कभी भी कोई बड़ी फिल्म ऑफर नहीं हुई वह बस वन सॉन्ग फेम बनकर रह गई /
3д принтер для создания больших деталей
3д принтер больших размеров https://www.big3d-6tr.ru/.
Comments are closed.