Jacqueline fernandez completed 15 years in bollywood|देखते ही देखते हैं 15 साल कब गुजर गए पता ही नहीं चला ,ऐसा मानना है Jacqueline fernandez का |फिल्म इंडस्ट्री में जैकलीन फर्नांडीज ने 15 साल पहले कदम रखा था उन्होंने पहली फिल्म की थी Aladin जिसमें उनके ऑपोजिट थे Ritesh deshmukh और इस फिल्म में Amitabh bachchan भी अहम किरदार में नजर आए थे|
फिल्म Aladin में जब Jacqueline fernandez ने डेब्यू किया तब शायद जैकलीन ने भी नहीं सोचा था कि वह एक मुकाम हासिल करेगी Bollywood में|
अपनी मेहनत और अपने काबिलियत पर Jacqueline fernandez को एक के बाद एक ऊंचाइयां मिलनी शुरू हो गई लेकिन यह ऊंचाइयां जैकलिन फर्नांडीस के लिए आसान नहीं थी इसमें बहुत उतार चढ़ाव थे|
कई फिल्मों में जैकलिन फर्नांडीस ने छोटे-छोटे रोल किया कहीं पर आइटम नंबर्स किया और धीरे-धीरे वह अपनी जगह बनाने में कामयाब होने लगी|
कई actors के साथ गोकलानी फर्नांडीज का नाम जोड़ा गया ”Jacqueline fernandez completed 15 years in bollywood”
जैकलिन फर्नांडीस का नाम सबसे पहले डायरेक्टर साजिद खान के साथ जुड़ा |यह कहां जाने लगा कि sajid khan और जैकलीन फर्नांडिस में गहरा अफेयर है और दोनों शादी भी करेंगे और कहीं ना कहीं यह बात सही भी की दोनों मेंअफेयर हुआ करता था|
Sajid khan के साथ लेकिन जैकलिन फर्नांडीस का अफेयर बहुत लंबा नहीं चला |उसके बाद फर्नांडीज की जिंदगी में कई नाम जुड़ते रहे कभी उनका नाम रितेश देशमुख के साथ जुड़ा तो कभी Siddharth malhotra के साथ और बाद में फिल्म इंडस्ट्री के Dabang khan salman khan के साथ जुड़ा |
सलमान खान के साथ उनके फार्म हाउस पर कई बार वक्त बताती नजर नहीं जैकलिन फर्नांडीजस |सलमान खान के साथ उनके फार्म हाउस पर खेतों में भी एंजॉय करती नजर आई जैकलिन और इस तरह से सलमान और जैकलिन का नाम जोड़ना शुरु हुआ|
सलमान खान के साथ गोकलानी फर्नांडीज ने बड़ी फिल्म की जिसका नाम था KICK यह फिल्म काफी हिट साबित हुई थी बॉक्स ऑफिस पर इसके अलावा भी सलमान खान की गुड बुक में जैकलिन का नाम शामिल हो गया और सलमान खान के वर्ल्ड टूर में जैकलिन फर्नांडीस एक अहम चेहरा बन गई|
फिल्मों से ज्यादा विवादों में नाम घीरने लगा
देखा जाए तो जैकलिन फर्नांडीज को जितनी शोहरत फिल्मों से नहीं मिला उससे ज्यादा शोहरत फर्नांडीज को कंट्रोवर्सी से मिली |जब जैकलिन फर्नांडीस का नाम conman sukesh chandrashekhar के साथ जोड़ा और ED जैकलिन फर्नांडीस को घेरे में लिया |तब जाकर दुनिया को यह भी पता चला कि सुकेश चंद्रशेखर नाम का एक फ्रॉड शख्स भी है, जिसके साथ फर्नांडीज का गहरा ताल्लुक है|
ED ने जैकलिन फर्नांडीस पर फंदा कसा और उनके पास केस दर्ज किया जिसके चलते फर्नांडिस को इंडस्ट्री में काफी नुकसान उठाना पड़ा क्योंकि प्रोड्यूसर्स ने उनसे हाथ खींचना शुरू कर दिया क्योंकि सुकेश चंद्रशेखर केस में फर्नांडीज भी एक्यूज्ड थी|
सुकेश चंद्रशेखर केस में जैस्मिन फर्नांडिस ने Nora fatehi को भी घसीटा था जिसके चलते इसके पलटवार में नोरा फतेही ने जैकलिन फर्नांडीस पर मानहानि का case भी किया था|
सलमान खान ने भी अपना हाथ हटा लिया| सलमान खान के साथ जो वर्ल्ड टूर किया करती थी जैकलिन वह भी अब नहीं रहा क्योंकि कोर्ट ने उन्हें देश को छोड़कर बाहर जाने की इजाजत नहीं दी थी लेकिन अब वह इजाजत बहाल कर दी है कोर्ट ने | इसी के चलते सलमान खान के साथ वह Dubai Dabangg tour में शामिल होंगी
कुल मिलाकर देखा जाए तो जैकलिन फर्नांडीस Srilanka की रहने वाली है उन्होंने हिंदुस्तान में आकर फिल्मों में काम तो किया लेकिन बहुत याद करने पर भी फिल्म KICK के अलावा जैकलिन का कोई भी काम याद नहीं आता है लेकिन उनसे जुड़े विवाद खूब याद आते हैं|
For more news please CLICK
Pingback: A R Rahman divorce - A R Rahman divorce what's the real reason
Comments are closed.