Skip to content

जैकलिन फर्नांडीस का दर्द छलका

जैकलिन फर्नांडीस का दर्द छलका कहां निशाने पर मैं ही क्यों नोरा फतेही की भी गहरी दोस्ती थी सुकेश चंद्रशेखर से

जैकलिन फर्नांडीस का दर्द छलका कहां निशाने पर मैं ही क्यों नोरा फतेही की भी गहरी दोस्ती थी सुकेश चंद्रशेखर से| महा ठग सुकेश चंद्रशेखर से दोस्ती काफी भारी पड़ रही है जैकलिन फर्नांडीस को 200 करोड़ के extortion केस में सुकेश चंद्र शेखर के साथ ईडी ने अपनी फ्रेश  supplement चार्जशीट में जैकलिन फर्नांडीस का भी नाम रखा है| जिसकी वजह से जैकलीन फर्नांडिस की रातों की नींदे हराम हो चुकी हैं| उनके FDs seize  हैं उसके अलावा 7.5 cr के गिफ्ट और दूसरी भी चीजें ईडी ने अपने कब्जे में ले लि है और जांच का शिकंजा जैकलिन पर कसता जा रहा है|

jacquline का दर्द अब छलकने लगा है उनको लगता है कि उनके साथ नाइंसाफी हो रही है उन्होंने अपनी एप्लीकेशन में लिखा है कि उनकी FDs पर जो रोक लगाई गई है वह गलत है क्योंकि यह FDs उन्होंने सुकेश चंद्रशेखर से मिलने से पहले की हुई है और उनका नाम चार्जशीट में जबरदस्ती घसीटा गया है|

बात उठ रही है कि jacquline fernandes की तरह ही नोरा फतेही भी सुकेश चंद्रशेखर के काफी करीबी थी |सुकेश चंद्रशेखर नोरा फतेही को भी काफी महंगे महंगे गिफ्ट दिया करते थे| नोरा फतेही भी उनसे मिलने जाया करती थी जिस तरह से जैकलिन जाया करती थी| तो फिर सारी कार्यवाही जैकलिन पर ही क्यों ?नोरा फतेही क्यों बची हुई है ऑफिशियल कार्यवाही से आखिर उन पर इतनी मेहरबानी क्यों जबकि  तकरीबन दोनों की ही दोस्ती बराबर की देखी जा सकती है सुकेश चंद्रशेखर के साथ|

24 घंटे अवेलेबल रहता था वीडियो कॉल पर जेल से

जैकलिन फर्नांडीस के मुताबिक महा ठग सुकेश चंद्रशेखर  24 घंटे वीडियो कॉल पर अवेलेबल रहता था| वह जेल में था जबकि और इस बात से जैकलिन अनजान थी कि वह जेल में है क्योंकि वह हमेशा वीडियो कॉल पर अवेलेबल रहता था और जैकलिन के मुताबिक एक खास कार्नर था जहां से वह हमेशा बात करता था और कहता था कि हमारे ऑफिस में इसी जगह पर ठीक से नेटवर्क आता है इसीलिए हमेशा यहां पर बैठकर बातें करते हैं वीडियो पर|

यही नहीं जैकलिन ने बताया कि वह वीडियो में बेहतरीन branded कपड़े पहने हुए नजर आता था और उसे कपड़े बदलता रहता थे| जैकलिन ने बताया सुकेश बहुत शानदार तरीके के कपड़े पहनता था वीडियो कॉल में| जैकलिन को जरा सा भी अंदाजा नहीं हो सका कि वह जेल में है क्योंकि उस का रहन सहन आम जिंदगी में जिस तरह लोग रहते हैं वैसे ही था| जेल का कतई नहीं लगता था|

जैकलिन के मुताबिक वह खुद शिकार हुई है सुकेश चंद्रशेखर की ठगी का और उन्हें accused बना दिया गया केस में|