जैकलिन फर्नांडीस हाजिर जैकलिन की मुश्किलें बढ़ती हुई कोर्ट ने भेजा सम्मन
जैकलिन फर्नांडीस हाजिर हो जैकलिन की मुश्किलें बढ़ती हुई कोर्ट ने भेजा सम्मन हाजिर होना होगा पटियाला कोर्ट में जैकलिन फर्नांडिस को|
महा ठग सुकेश चंद्रशेखर के मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में फसी बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस के खिलाफ दायर सप्लीमेंट्री चार्जशीट पर पटियाला हाउस कोर्ट ने संज्ञान लेते हुए जैकलिन को सम्मन जारी किया है जिसके मुताबिक जैकलिन को 26 सितंबर को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश होना होगा कोर्ट ने दिया आदेश|
जैकलिन की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही है भले ही जैकलिन ने अपनी सफाई पेश करनी चाहिए जिसमें उन्होंने खुद को सुकेश चंद्रशेखर की ठगी का शिकार बताया है ना कि एक्यूज्ड लेकिन पटियाला हाउस कोर्ट ने संज्ञान लेते हुए ईडी ने जो सप्लीमेंट्री चार्जशीट दायर की है उसमें जैकलिन को हाजिर होने के लिए कहा है|
कोर्ट ने जैकलिन के वकील को चार्जशीट की कॉपी देने के लिए भी कहां है| कुछ महीने पहले ही ईडी नहीं जैकलीन फर्नांडिस को इस पूरे मामले में आरोपी बनाते हुए उनकी 7 करोड़ 27 लाख रुपए की संपत्ति को अटैच किया था| इसके अलावा यह आरोप भी लगाया गया कि सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलिन को 7.7 करो रुपए की कीमती उपहार और नकद राशि भी दी थी| इस मामले में ED पहले ही सुकेश शेखर के खिलाफ दो सप्लीमेंट्री चार्जशीट दायर कर चुकी है|
जैकलिन पर अपराध की आय को इस्तेमाल करने का आरोप है
अपनी चार्जशीट में ED ने कहा है कि jacquline को सुकेश चंद्रशेखर के अपराधिक पास्ट (past) की पूरी जानकारी थी बावजूद इसके जैकलिन उनसे महंगे- महंगे गिफ्ट ज्वेलरी वगैरा लेती रही जबकि वह जानती थी कि चंद्रशेखर का आपराधिक रिकॉर्ड है|
ईडी ने जो जैकलिन फर्नांडीस से पूछताछ की थी उसमें यह निकल कर आया कि जानबूझकर जैकलिन ने सुकेश चंद्रशेखर के बीते हुए कल को नजरअंदाज किया और उसके साथ पैसों का लेनदेन करती रही सिर्फ यही नहीं बल्कि उनके घरवाले और उनके करीबी रिश्तेदारों ने भी आर्थिक फायदा उठाया सुकेश चंद्रशेखर से जिसके चलते यह जाहिर होता है कि जैकलिन ने पैसों के लालच में सुकेश चंद्रशेखर के अपराधिक अतीत को नजरअंदाज करते हुए उसका कोई मायने नहीं रखा अपनी नजर में|
अपने बयानों को बार-बार जैकलिन बदलती रहीं कि उन्होंने सुकेश से कोई गिफ्ट नहीं लिया लेकिन जब सबूतों के साथ उनका सामना कराया गया तब जाकर उन्होंने पूरी सच्चाई बताई| अपराध की कमाई का जानबूझकर इस्तेमाल किया जैकलिन ने और मनी लॉन्ड्रिंग की उस लिहाज से आरोपी हैं
जैकलिन फर्नांडीस ने शूटिंग के सिलसिले में पोलैंड जाने के लिए अर्जी दायर की है जिसमें उन्होंने अनुमति मांगी है उन्हें शूटिंग के सिलसिले में पोलैंड जाने दिया जाए| जबकि कोर्ट ने जैकलीन फर्नांडिस को 26 सितंबर को ही पटियाला हाउस कोर्ट में पेश होने के लिए कहा है और उसी दिन जैकलिन की उस दायर अर्जी पर भी सुनवाई होगी जिसमें उन्होंने पोलैंड जाने की अनुमति मांगी है|
cialis tadalafil cialis prices best place buy cialis
Comments are closed.