Skip to content

Jacqueline Fernandez money laundering

Jacqueline Fernandez money laundering केस में मिली बड़ी राहत

Jacqueline Fernandez money laundering केस में मिली बड़ी राहत महाठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़ा 200 करोड़ का मनी लॉन्ड्रिंग मामला जिसके चलते अभिनेत्री Jacqueline

Fernandez पर कैस चल रहा है उस कैस में Jacqueline Fernandez को बड़ी राहत मिली है पटियाला हाउस कोर्ट से/

पटियाला हाउस कोर्ट ने Jacqueline Fernandez को बड़ी राहत देते हुए उनकी जमानत की शर्तों में संशोधन किया है जिसकी वजह से Jacqueline  को बड़ी राहत की सांस मिली है/

अब इस नए संशोधन में जिसे पटियाला हाउस कोर्ट ने दिया हैजैकलिन फर्नांडीज को उसके तहत अब  Jacqueline Fernandez को विदेश जाने के लिए कोर्ट की इजाजत लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी /

जैसा कि अभी तक होता आ रहा है था कि जब भी जैकलीन को विदेश जाना होता था तो उन्हें पहले कोर्ट से इजाजत लेनी पड़ती थी जिसके चलते हमेशा जैकलिन को एक डर सताता था कहीं कोर्ट ने अगर इजाजत नहीं दी तो उनके विदेशी दौरा रद्द हो जाएगा और उन्हें नुकसान झेलना पड़ेगा /

जैकलिन को एक बार एयरपोर्ट से लौटना भी पड़ा था क्योंकि उन्हें कोर्ट से इजाजत नहीं मिली थी विदेश जाने की/ इंडिपेंडेंस डे के मौके पर जैकलीन फर्नांडीज अमेरिका गई थी इंडिया इंडिपेंडेंस डे मनाने के लिए वहां उन्हें आमंत्रित किया गया था और इसके लिए भी उन्होंने कोर्ट से इजाजत मांगी थी लेकिन अब इस नए संशोधन में कोर्ट ने उन्हें इजाजत दे दी है कि कहीं भी विदेश जाना हो तो जा सकती हैं बिना कोर्ट की इजाजत लिए हुए/

विदेश जाने के लिए कुछ शर्ते पूरी करनी पड़ेगी

विदेश जाने के लिए अब भले ही जैकलिन को कोर्ट से इजाजत ना लेनी पड़े लेकिन फिर भी उन्हें कुछ शर्ते हैं पूरा करना पड़ेगा जिसमें उन्हें विदेश जाने से 3 दिन पहले एजेंसी और कोर्ट को बताना होगा /इसके अलावा जैकलीन फर्नांडिस को विदेश यात्रा की पूरी जानकारी देनी होगी जिसमें विदेश यात्रा वाले देश का नाम,  वहां रुकने की जगह की पूरी जानकारी,  वहां के कांटेक्ट नंबर और भी अन्य जानकारियां देनी होंगी/

कोर्ट ने जैकलिन को यह छूट  इसलिए दी है क्योंकि कोर्ट का मानना है कि जैकलीन ने पहले विदेश यात्रा के दौरान शर्तों का कोई उल्लंघन नहीं किया है इसलिए जमानत की शर्तों पर छूट दी जा रही है/

कोर्ट की तरफ से मिली इस राहत से जैकलिन फर्नांडीज और उनके प्रोड्यूसर डायरेक्टर को कहीं ना कहीं इत्मीनान हुआ होगा क्योंकि अब जैकलिन आजादी के साथ विदेश जा सकती हैं अपने किसी भी असाइनमेंट को लेकर/