जैकलिन फर्नांडीस IIFA जाने के लिए पहुंची कोर्ट दाखिल की याचिका
जैकलिन फर्नांडीस IIFA जाने के लिए पहुंची कोर्ट दाखिल की याचिका, जिसमें उन्होंने विदेश जाने के लिए अनुमति मांगी.
ठग सुकेश चंद्रशेखर के 200 करोड़ रुपए की वसूली के मामले में जैकलिन फर्नांडीस के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी है, इसी के चलते जैकलीन विदेश नहीं जा पा रही हैं.. सलमान खान के साथ जब उन्हें एक विदेश टूर पर जाना था तब उन्हें परमिशन नहीं मिली थी और इसी बात से जैकलीन फर्नांडिस को काफी ज्यादा कमर्शियल फ्रंट पर नुकसान पहुंचा है क्योंकि उनके विदेशी टूर बंद हो गए हैं ..सलमान इस बीच कई विदेशी टूर कर चुके हैं जिसमें चाह कर भी जैकलिन टूर का हिस्सा नहीं बन सकी, वैसे देखा जाए तो सलमान के टूर का परमानेंट हिस्सा रही है जैकलीन फर्नांडिस पास्ट में.
श्रीलंकन एक्ट्रेस मॉडल जैकलीन फर्नांडिस जो कि काफी समय से बॉलीवुड में काम कर रही हैं उन्होंने आईफा अवार्ड में शिरकत करने के लिए विदेश जाने की मांग करते हुए दिल्ली पटियाला हाउस कोर्ट में याचिका दाखिल की है.
इस बार आइफा अवॉर्ड्स अबू धाबी के yas island में हो रहे हैं और उसमें शिरकत करने के लिए जैकलिन फर्नांडीस ने 15 दिनों की विदेश यात्रा की अनुमति मांगी है जिसके लिए उन्होंने पटियाला हाउस कोर्ट में अर्जी दाखिल की है..
अर्जी में जैकलीन फर्नांडिस ने आबू धाबी के अलावा फ्रांस और नेपाल की यात्रा के लिए भी परमिशन मांगी है.कुल मिलाकर 15 दिन की परमिशन मांगी है अपनी याचिका में जैकलीन फर्नांडिस ने पटियाला हाउस कोर्ट से.
आइफा अवार्ड की हिस्सा है
आइफा अवॉर्ड्स की हिस्सा है जैकलिन फर्नांडिस, उन्हें अबू धाबी में आइफा अवॉर्ड्स के दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस करनी है.. अपनी आने वाली फिल्मों के बारे में बात करनी है..जैकलिन की लास्ट फिल्म बच्चन पांडे रिलीज हुई थी जोकी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई है, पिछले काफी समय से जैकलिन आईफा अवार्ड का हिस्सा रही है उन्होंने कई बार आइफा अवॉर्ड में परफॉर्मेंस भी दी हैं और वह एक बड़ा नाम है फिल्म इंडस्ट्री के लिहाज से..
सुकेश चंद्रशेखर के साथ उनकी नजदीकियों के चलते जैकलिन पर ईडी ने शिकंजा कसा था. पिछले दिनों ईडी ने जैकलिन से सुकेश द्वारा दिए गए उपहारों की वसूली भी की थी जो तकरीबन 7 करोड़ के आसपास थी.
अपने रिश्ते को लेकर ही जैकलीन फर्नांडिस मुश्किलों में घिरी है और यही वजह है कि उनके हाथ से बहुत सारे विदेशी प्रोजेक्ट निकल गए हैं.