Skip to content

जैकलिन फर्नांडिस ने फरार होने की कोशिश की थी देश से

जैकलिन फर्नांडिस ने फरार होने की कोशिश की थी देश से चौंकाने वाली बात है लेकिन यह तर्क कोर्ट के सामने पेश किया है ईडी ने

जैकलिन फर्नांडिस ने देश से फरार होने की कोशिश की थी चौंकाने वाली बात है लेकिन यह तर्क कोर्ट के सामने पेश किया है ईडी ने| मुश्किले कहीं से भी कम होती नजर नहीं आ रही है jacquiline fernandes की महा ठग सुकेश चंद्रशेखर के साथ 200 करोड़ के मनी लांड्रिंग केस में |बड़ा खुलासा सामने आया है जब ED ने कोर्ट के सामने अपनी दलीलें पेश की जिसमें कहा गया कि जैकलीन फर्नांडिस ने देश छोड़कर फरार होने की भी कोशिश की थी जांच के दौरान| यानी कि ईडी ने संकेत दिया कि जैकलीन फर्नांडिस ने देश से फरार होने की कोशिश की थी |

ईडी ने कोर्ट को आगे बताया कि क्योंकि LOC जारी थी जिसकी वजह से जैकलिन फर्नांडीस भागने में कामयाब ना हो सकी वरना उन्होंने पूरी कोशिश की थी देश को से फरार होने की |जैकलिन फर्नांडीस जब सलमान खान के शो में हिस्सा लेने के लिए बाहर देश जा रही थी उस वक्त उन्हें मुंबई के इंटर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रोक लिया गया था क्योंकि उनके खिलाफ LOC जारी थी उसके तहत जैकलिन को देश से बाहर नहीं जाने दिया गया था उस वक्त लेकिन बाद में जैकलिन ने दूसरे कामों के लिए खासतौर से IIFA में पार्टिसिपेट करने UAE जाने के लिए कोर्ट से इजाजत माग थी और उन्हें देश से बाहर जाने की इजाजत मिल गई थी और UAE में जैकलिन पहुंची थी IIFA में हिस्सा लेने के लिए

jacquline fernandez की जमानत जमानत याचिका का विरोध किया था ईडी ने

ईडी ने कोर्ट के सामने जैकलिन फर्नांडीस की जमानत याचिका का जमकर विरोध किया जिसमें उन्होंने कई तथ्य रखे जिसमें कहा गया कि जैकलीन फर्नांडिस की जमानत याचिका को खारिज किया जाए जिसे कोर्ट ने अभी बरकरार रखा है अगली सुनवाई 10 नवंबर तक के लिए| ईडी की तरफ से कहा गया कि जैकलीन फर्नांडिस ने जांच के दौरान सबूतों के साथ छेड़छाड़ की थी उन्होंने सबूतों को मिटाने की कोशिश की थी| अपने मोबाइल से जैकलीन ने डाटा डिलीट किया था अपने और सूखेश चंद्रशेखर की बीच की बातों को डिलीट किया था| इसके अलावा जैकलीन ने देश से फरार होने की भी कोशिश की थी जांच के दौरान लेकिन LOC के चलते वह इसमें कामयाब नहीं हो सकी|

Jacquline पर इस बात का भी आरोप है कि  उन्होंने कभी भी जांच में सहयोग नहीं किया जब भी उन्हें सबूत दिखा कर यह दूसरे आरोपियों के सामने बैठाकर पूछताछ की गई तब उन्होंने बस कबूल किया| सामने सामने वह किसी बात को झुठला नहीं सकी|

जमानत याचिका खारिज करने के लिए ईडी ने कई बातों का जिक्र किया जिसमें यह भी कहा गया कि जैकलीन का बर्ताव जांच के दौरान ठीक नहीं रहा है वह सबूतों और गवाहों को नुकसान पहुंचा सकती हैं काफी मजबूत तर्क रखे गए हैं ED की तरफ से Jacquline fernandez की जमानत याचिका को खारिज करने के लिए लेकिन फिलहाल जैकलिन को 10 नवंबर तक की तो राहत मिली हुई है पटियाला हाउस कोर्ट की तरफ से आगे देखना होगा कि 10 नवंबर को जैकलिन की किस्मत का ऊंट किस करवट बैठता है|