Jacqueline Fernandez Love Lester’s से परेशान एक के बाद एक उनको मिल रहे हैं लव लेटर/
Jacqueline Fernandez Love Lester’s नहीं थम रहा है सिलसिला लव लेटर्स का /परेशान होकर जैकलिन ने लगाई गुहार रोका जाए सिलसिला लव लेटर का/
महा ठग सुकेश चंद्रशेखर जोकि 200 करोड़ की ठगी के मामले में जेल में बंद है और उसके साथ-साथ बॉलीवुड की अभिनेत्री जैकलिन फर्नांडीज के ऊपर भी ED ने अपना शिकंजा कस रखा है/
वही सुकेश चंद्रशेखर जैकलिन फर्नांडीज को लगातार लव लेटर भेजा करता है जिसमें वह उन्हें अपनी डाल के नाम से संबोधित करता है और भी बहुत सारी बातें वह लिखता है लव लेटर में जैकलिन फर्नांडीज को/
जैकलिन फर्नांडीज उसके इन लव लेटर से परेशान हो चुकी है/ तंग आ चुकी है वह सुकेश चंद्रशेखर के लव लेटर्स से और इनको रोकने के लिए उसने अदालत का दरवाजा खटखटाया है गुहार लगाई है कि यह सिलसिला रोका जाए सुकेश चंद्रशेखर की तरफ से/
पहले तो जैकलिन को बड़े अच्छे लगते थे लव लेटर्स सुकेश चंद्रशेखर की तरफ से जो लिखे जाते थे क्योंकि उस वक्त सब कुछ हरा भरा चल रहा था जैकलिन की लाइफ में/ सुकेश चंद्रशेखर का साथ और उसके द्वारा दिए गए ऐश और आराम काफी भातें थे जैकलीन को/
लेकिन जब से ED ने शिकंजा कसा है सुकेश चंद्रशेखर और साथ-साथ Jacqueline Fernandez पर तभी से जैकलीन ने अपना दामन छुड़ाना शुरू कर दिया है सुकेश चंद्रशेखर से /बहुत सारी तस्वीर गवाह है कि सुख चंद्रशेखर और जैकलिन फर्नांडीज आम दोस्त नहीं बल्कि दोस्तों से बढ़कर किसी और रिश्ते में थे/
Jacqueline Fernandez को दि धमकी
सुकेश चंद्रशेखर मामले में अभिनेत्री Jacqueline Fernandez के आरोपों और जेल प्रशासन को उसके चिट्ठी लिखने से रोक लगाने की माँग पर सुकेश चंद्रशेखर ने फिर से चिट्ठी लिखी।
इस बार जैकलीन से बातचीत, कॉल रिकॉर्डिंग, फ़ाइनेंशियल डिटेल और स्क्रीन शॉट जारी करने की धमकी दी है/