जैकलीन फर्नांडिस ने विदेश जाने की याचिका वापस ली |विदेश जाने के लिए जैकलीन फर्नांडिस ने कोर्ट में याचिका दाखिल की थी|
जैकलीन फर्नांडिस ने विदेश जाने की याचिका वापस ली |विदेश जाने के लिए जैकलीन फर्नांडिस ने कोर्ट में याचिका दाखिल की थी|की उन्हें विदेश जाने की इजाजत दी जाए| वह बहरीन अपनी बीमार मां से मिलने के लिए जाना चाहती थी| इसीलिए उन्होंने कोर्ट में याचिका दर्ज कराई थी कि उन्हें बहरीन जाने के लिए इजाजत दे दी जाए क्योंकि उनकी मां बीमार है और वह मां से मिलना चाहती हैं 23 दिसंबर से 5 जनवरी तक की इजाजत मांगी थी जैकलीन फर्नांडिस ने|
ईडी ने जैकलिन की विदेश जाने वाली याचिका पर ऐतराज़ जताया था |जिसके चलते जैकलीन फर्नांडिस के वकील ने याचिका पर सुनवाई के दौरान कोर्ट से कहा कि जैकलिन की तरफ से कभी कोई कमी नहीं रही |कभी भी किसी भी नियम को तोड़ा नहीं गया |जैकलिन ने जमानत की सारी शर्तें स्वीकार की है|
कोर्ट ने जैकलीन से पूछा कि क्या आपने बहरीन का वीजा लिया है? इसके जवाब में जैकलीन के वकील ने कहा कि उसके पास पहले से ही वीजा था। वही ED ने कहा कि मामला बहुत ही महतवपूर्ण पड़ाव पर है |साथ ही ED ने यह भी कहा कि वह एक विदेशी नागरिक हैंं। ऐसे में उसे विदेश जाने की अनुमति नही दी जानी चाहिए।
ED ने जैकलिन की विदेश जाने की मांग का विरोध करते हुए कहा कि वो विदेशी नागरिक है। हो सकता है कि वो फिर वापस न लौटे, हो सकता है कि वो अपना करियर विदेश में भी बना सकती है।
बहस के दौरान कोर्ट ने जैकलिन से पूछा कहा कि वह समझ सकते हैं कि आपके लिए मामला काफी इमोशनल है |आप अपनी बीमार मां से मिलना चाहती हैं लेकिन कोर्ट ने कहा पहले मामले में चार्ज फ्रेम हो जाने दे|
कोर्ट ने jacquelene के वकील से कहा कि आप पहले जैकलिन से एक बार बात कर लीजिए फिर हमें बताइए| कोर्ट ने यह भी कहा कि अगर आप चाहे तो याचिका वापस ले सकते हैं| जैकलीन के वकील ने इस मामले में जैकलिन से बात की जिसके बाद जैकलिन फर्नांडीस ने अपने विदेश जाने की इजाजत मांगने वाली याचिका को वापस ले लिया|
सुनवाई के लिए जैकलीन फर्नांडिस कोर्ट पहुंची थी
जैकलिन फर्नांडीज को पूरी उम्मीद थी कि उन्हें कोर्ट से इजाजत मिल जाएगी बहरीन अपनी बीमार मां से मिलने की |हमेशा कि तरह जैकलिन अपने वक्त पर कोर्ट पहुंच गई थी और उसके बाद वहां बहस शुरू हुई जहां पर ईडी की तरफ से जैकलिन के विदेश जाने पर रोक लगाने की बात कही गई|
मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में जैकलीन फर्नांडिस के विदेश जाने पर रोक लगी हुई है बिना court के आदेश के देश छोड़कर कहीं नहीं जा सकती|