Skip to content

जानवी कपूर ने इंटरनेट पर अपनी तस्वीर से फिर लगाई आग

जानवी कपूर ने इंटरनेट पर अपनी तस्वीर से फिर लगाई आग, ट्विटर पर शेयर की अपनी रिवीलिंग साड़ी के साथ फोटो.

जानवी कपूर ने इंटरनेट पर अपनी तस्वीर से फिर लगाई आग, ट्विटर पर शेयर की अपनी रिवीलिंग साड़ी के साथ फोटो.यूजर्स ने दिया जबरदस्त रिस्पांस.

टि्वटर पर जानवी कपूर ने अपनी फोटो शेयर की जिसमें वह गोल्डन शेड की साड़ी पहने हैं, उस पर उन्होंने सिंगल स्ट्रैप वाला ब्लाउज पहन रखा है जो काफी दीप नेक का है.

जहान्वी डीप नेक ब्लाउज के साथ बेहद खूबसूरत और हॉट लग रही है उन्होंने अपने बाल खोल रखे हैं और आंखों में एक अजीब सी कशिश नजर आ रही है.

यूजर्स ने लिखा इन आंखों की मस्ती के मस्ताने हजारों हैं.एक और यूजर ने लिखा क्या दम निकाल कर ही दम लोगी.

लगातार सुर्खियों में रहती हैं

किसी न किसी वजह से लगातार सुर्खियों में बनी रहती हैं जानवी कपूर, सोशल मीडिया पर हमेशा छाई रहती हैं पपराजी फॉलो करते हैं उन्हें.

पिछले दिनों अपने रेड टाइट आउटफिट में बेहद खूबसूरत नजर आई थी, उससे पहले वह सुर्खियों में थी जब हाथों में अपने जूते लेकर बैंक से निकली थी, सड़क पर हाथों में जूते लेकर चल रही थी जानवी.

और कई बार उप्स मोमेंट का शिकार हुई जिसकी वजह से भी सुर्खियां उन्हें ढूंढती रही, पिछले दिनों ही उनकी शर्ट का बटन खुला रह गया था जिससे उप्स मोमेंट का शिकार हुई थी.. उससे पहले पपराजी को फोटो देते वक्त उनकी ड्रेस हवा में उड़ने लगी थी जिसकी वजह से उन्हें उप्स मोमेंट का शिकार होना पड़ा था.

इन दिनों जहान्वी राजकुमार राव के साथ अपनी अगली फिल्म Mr.& Mrs Mahi की शूटिंग में बिजी है जोकि माना जा रहा है इस साल october में रिलीज होगी.इसके अलावा जहान्वी कपूर के इस साल और 2023 में कई प्रोजेक्ट रिलीज होंगे जिनमें bawaal,ranbhoomi,good luck jerry,takht,dostana 2 जैसी फिल्में शामिल है..