Skip to content

जैस्मिन भसीन अली गोनी से नहीं करेंगी शादी

जैस्मिन भसीन अली गोनी से नहीं करेंगी शादी चार पांच साल तक

जैस्मिन भसीन अली गोनी से नहीं करेंगी शादी चार पांच साल तक फिलहाल काम पर ही कंसंट्रेट कर रही हैं

अली गोनी और जैस्मीन भसीन का रिश्ता किसी से छुपा नहीं है और ना ही कभी इन दोनों ने अपना रिश्ता किसी से छुपाया है आमतौर पर देखा जाता है कि ग्लैमर जगत में एक्टर्स अपने रिश्ते छुपाते हैं जिससे उनके काम पर असर ना पड़े लेकिन जैस्मिन भसीन और अली गोनी ने अपना रिश्ता सबके सामने रखा कि वह दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं|

दोनों की शादी की खबरें बहुत तेजी से वायरल हुई थी यह माना जा रहा था कि दोनों ही जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं लेकिन बाद में दोनों ने ही इस खबर को प्रमोशनल एक्टिविटी के तौर पर बताया यानी कि अपने रिश्ते को अपने प्रोफेशनल फायदे के लिए यूज किया दोनों ने|  फिलहाल शादी के मामले में दोनों ही दूर भाग रहे हैं क्योंकि उनको लगता है कि अभी वक्त नहीं है शादी का| भी वक्त है अपने करियर पर ध्यान देने का|जैस्मीन ने बताया कि फिलहाल अभी उनका कोई इरादा नहीं है अली गोनी से शादी करने का 4 से 5 साल तक|

बिग बॉस से खूब चर्चा बटोरी थी

जैस्मिन भसीन ने और अली गोनी ने कई प्रोजेक्ट साथ में किए हैं और दोनों को ही दर्शक on screen पसंद करते हैं लेकिन बिग बॉस से जैस्मीन भसीन हर घर में हर किसी के दिल में उतर गई|

बिग बॉस को अपनी जिंदगी का टर्निंग प्वाइंट मांगती हैं जैस्मिन उनके मुताबिक बिग बॉस ने उन्हें काफी स्ट्रांग बनाया है उनके मुताबिक एक वक्त था जब वह अपनी आवाज नहीं उठा पाती थी लेकिन बिग बॉस के बाद उनके अंदर कॉन्फिडेंस जागा और अब वह अपनी आवाज बुलंद कर सकती हैं कुछ गलत देखने पर |

अपनी जिंदगी के बारे में जैसमिन का मूल मंत्र है है की जिंदगी बहुत खूबसूरत है जीने का सलीका आना चाहिए|