Jawan Actress Priyamani Remark ने विवाद खड़ा कर दिया
Jawan Actress Priyamani Remark ने विवाद खड़ा कर दिया एक नए विवाद ने जन्म ले लिया जब Priyamani ने साउथ और नॉर्थ की फिल्मों का कंपैरिजन कर दिया/
फिल्म जवान में एक आहम किरदार निभाया था Priyamani ने और यह उनका उनकी जिंदगी का एक सपना भी था कि वह शाहरुख खान के साथ काम करें और वह सपना जवान के साथ पूरा भी हुआ/
फिल्म जवान में अपने अभिनय से अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रही लेकिन उनके हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान दिए हुए बयान पर विवाद जन्म लेने लगा जब उन्होंने कह दिया की साउथ फिल्म इंडस्ट्री में बेबाकी के साथ टॉपिक को छुआ जाता है जबकि नॉर्थ में जल्दी कोई हिम्मत नहीं करता सोशल टॉपिक को छूने की/
शाहरुख खान की फिल्म जवान में कई सेंसिटिव टॉपिक चुने गए
शाहरुख खान की फिल्म जवान में कई सेंसिटिव टॉपिक चुने गए जिनमें मेडिकल से जुड़ा टॉपिक जहां पर ऑक्सीजन की कमी दिखाई गई अस्पताल में/ पावर का गलत इस्तेमाल दिखाया गया बैंकिंग क्षेत्र में और बहुत आहम टॉपिक अपने वोट को देने से पहले क्या सोचना चाहिए यह दिखाया गया जो की एक सोशल टॉपिक है/
इन टॉपिक पर बात करना यकीनन काफी बोल्डस्टेप थाऔर इन्हीं बातों को लेकर प्रियामणि नेअपने बयान में कहा कि साउथ फिल्म इंडस्ट्री मेंइस तरह के सोशल टॉपिक पर हमेशा से ही फिल्में बनती आई है लेकिन इस तरह की हिम्मत अभी भी नॉर्थ में देखने नहीं मिलती /यानी की नॉर्थ की फिल्मों में अभी भी सोशल टॉपिक को छूने के लिए हिम्मत की दरकार है/
Priyamani के बयान से विवाद क्यों
साउथ फिल्म इंडस्ट्री में Priyamani एक बड़ा चेहरा है वह कई बड़ी हिट फिल्मों का हिस्सा बनी है और काफी पढ़ी लिखी भी हैं /ऐसे में उनके इस बयान पर की साउथ फिल्म इंडस्ट्री में सोशल टॉपिक पर फिल्में बनती आई है जबकि नॉर्थ में अभी भी सोशल टॉपिक पर बात करने के लिए लोगों में हिम्मत नहीं है /
उनके इस बयान पर आखिर विवाद क्यों खड़ा है/ वैसे देखा जाए तो उन्होंने कुछ गलत भी नहीं कहा क्योंकि साउथ फिल्म इंडस्ट्री में सोशल मुद्दों पर फिल्में खूब बनती आई है और उसे वहां पर लोग सरहते भी हैं और पॉलिटिक्स से नहीं जोड़ा जाता/
जबकि सच्चाई यही है कि नॉर्थ में यानी कि बॉलीवुड में सोशल इश्यूज को छूने की जल्दी कोई हिम्मत नहीं करता /उस पर कोई सवाल नहीं खड़ा करता फिल्मों में क्योंकि यहां पर हर बात पॉलिटिक्स से जुड़ जाती है और कोई भी फिल्म मेकर अपने को पॉलीटिकल घेरे में लाने से कटता है/ हर कोई ब्लूआईडी बाय ही बना रहना चाहता है/