Skip to content

नव्या बिन ब्याही मां बने तो कोई ऐतराज़ नहीं

नव्या बिन ब्याही मां बने तो कोई ऐतराज़ नहीं जया बच्चन ने बड़ी बेबाकी के साथ अपनी नातिन नव्या नंदा के लिए  बड़ी बात कहते हुए कहा

नव्या बिन ब्याही मां बने तो कोई ऐतराज़ नहीं जया बच्चन ने बड़ी बेबाकी के साथ अपनी नातिन navya nanda के लिए  बड़ी बात कहते हुए कहा कि अगर नव्या शादी से पहले ही मां बनती हैं तो इसमें उनको कोई एतराज नहीं|

जय जया बच्चन हमेशा ही अपने बेबाक बयानों से सुर्खियों में बनी रहती हैं कभी वह पपराजी पर अपना गुस्सा उतारते हुए नजर आती हैं तो कभी किसी रिपोर्टर के मुंह से ऐश्वर्या का नाम सुनने पर उस पर नाराज होती दिखाई देती हैं और अब उन्होंने अपनी नातिन नव्या के बारे में बड़ी बात कहते हुए यह कहा कि अगर वह शादी से पहले ही मां बन जाती हैं तो इसमें उन्हें कोई एतराज नहीं

यानी कि बिन ब्याही मां अगर बन जाए नव्या तो जया बच्चन को उस पर कोई एतराज ना होगा ऐसा उन्होंने किस बात को देख कर कहा इसको समझना थोड़ा मुश्किल है| भारत में आज भी लोगों के ख्याला जितने भी मॉडर्न हो जाएं लेकिन बिन ब्याही मां बनने पर लोग आज भी तीखी प्रतिक्रिया रखते हैं |

एक खलिश सी नजर आई जया बच्चन के बयान में उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि उनके जमाने में ऐसा सोचा भी नहीं जा सकता था और ना ही कोई ऐसा करने की सोच भी सकता था लेकिन आज जमाना बदल गया है बल्कि पीढ़ियां बदल गई हैं उन्होंने अपनी बेटी श्वेता और उनकी बेटी नव्या का उदाहरण देते हुए कहा कि उनकी पीढ़ी में और इनकी पीढ़ी में काफी फर्क आ चुका है खयालातों में |

आज की जनरेशन उनकी जनरेशन से काफी अलग है

और ऐसे में अगर नव्या शादी से पहले ही मां बनती हैं तो कोई आपत्ति की बात नहीं है|

काफी अच्छी बॉन्डिंग है नव्या और जया बच्चन में नव्या अपनी नानी जया बच्चन के पास ही ज्यादातर रहती हैं और उनके साथ बहुत वक्त बिताती हैं जिसकी वजह से दोनों की बॉन्डिंग किसी दोस्तों से कम नहीं है| jaya bachchan अपनी नातिन नव्या के बारे में काफी खुले विचार रखती हैं  वह उन्हें पूरी आजादी दे रही हैं की वह बिन ब्याही मां बन सकती हैं| जया बच्चन का मानना है कि उनके विचारों पर किसी को भी आपत्ति हो सकती है दूसरी तरफ यह भी कहती हैं कि यही सच्चाई है की जेनरेशन गैप आ चुका है|

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के साथ नाम जुड़ चुका है

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के साथ नाम जुड़ चुका है नव्या का बहुत बहुत पहले एक वीडियो लीक हुआ था जिसमें दो लोग नजर आ रहे थे एक लड़का एक लड़की जोकि काफी आपत्तिजनक रूप में नजर आ रहे थे| उस वीडियो में कहा जा रहा था की इसमें आर्यन खान और नव्या है लेकिन उसकी पुष्टि नहीं हो सकी थी और आर्यन और नव्या के नाम पर उस वीडियो को काफी देखा गया था|

न्यूज़ चैनल्स पर भी उस वीडियो को ब्लर करके काफी चलाया गया था जिससे काफी क्षति पहुंची थी शाहरुख खान के बेटे आर्यन को और नव्या को लेकिन उस वीडियो की सच्चाई अभी तक सामने नहीं आई है कि उसमें नजर आ रहे हैं लड़का लड़की है कौन थे लेकिन की शक्ल इनसे काफी मिल रही थी जिसकी वजह से उस वीडियो की बड़ी चर्चा हुई थी