बिकनी में आग लगाती हुई नजर आई जहान्वी कपूर ..fans बोले चुराके दिल मेरा गोरिया चली.
जहान्वी कपूर बिकनी में नजर आई फोटोशूट कराती हुई. कुछ फैंस बोले ”चुराके दिल मेरा गोरिया चली” तो किसी ने कहा ”ठंडक में गर्मी का एहसास”.जहान्वी कपूर का नया फोटोशूट सामने आया है जिसमें जहान्वी कपूर बेहद बोल्ड अंदाज में नजर आ रही हैं..ग्लैमरस फोटोशूट में जहान्वी कपूर बिकनी पहने पोजेस देती दिखाई दे रही है स्विमिंग पुल के किनारे.
pink कलर बिकनी में स्विमिंग पूल के किनारे अपने चेहरे पर फ्रेशनेस का मास्क लगाए जहान्वी काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं.. फोटोशूट से पहले की तस्वीर में बिना मेकअप के भी नजर आई जहान्वी कपूर.
पहले भी बिकनी में करा चुकी हैं बोल्ड फोटोशूट
पहले भी करा चुकी हैं बोल्ड फोटोशूट जहान्वी कपूर जब वह बाहर मुल्क में वेकेशंस के लिए गई थी.. वहां भी जहान्वी कपूर का बेहद बोल्ड अंदाज नजर आया था.. सर से लेकर पांव तक कयामत ढा रही थी जानवी बिकनी मैं.
अभी तक जहान्वी कपूर का बोल्ड लुक सिर्फ फोटो शूट्स मैं ही देखने मिला है.. फिल्मों में अभी तक जहान्वी कपूर ने कोई बोल्ड सींस नहीं किए है.फिल्म धड़क से फिल्मों में अपनी शुरुआत की थी जिसमें उनके साथ ईशान खट्टर थे और इस फिल्म में जानवी कपूर ने कोई भी बोल्ड सींस नहीं दिए थे. फिल्म धड़क के लिए प्रमोशन के दौरान जहान्वी कपूर और इशान खट्टर के बीच अफेयर की काफी हवा चली थी लेकिन बाद में ऐसा लगा कि वह सिर्फ एक पब्लिसिटी स्टंट था फिल्म को प्रमोट करने के लिए.. उसके बाद जहान्वी ने बायोपिक की थी गुंजन सक्सेना की उसमे भी उनके कोई बोल बोल्ड सींस नजर नहीं आए थे.
यानी कि जहान्वी कपूर ने अभी तक ऑन स्क्रीन बोल्डनेस का तड़का नहीं लगाया है लेकिन वह यह भी बताना चाहती हैं की बोल्डनेस में भी वह किसी से कम नहीं शायद इसीलिए फोटोशूट के जरिए अपने fans को बताती हैं कि उनका दूसरा रूप भी काफी ग्लैमरस है..