Skip to content

जहान्वी कपूर जूते हाथ में लेकर निकली बैंक से

जहान्वी कपूर जूते हाथ में लेकर निकली बैंक से सोशल मीडिया पर जमकर troll हो रही है.

जहान्वी कपूर जूते हाथ में लेकर निकली बैंक से सोशल मीडिया पर जमकर troll  हो रही है यूजर्स तरह तरह के कमेंट लिख रहे हैं.

सोशल मीडिया पर काफी छाई रहती है जहान्वी कपूर.. पपराजी उन्हें हर जगह फॉलो करते हैं, उनकी हर झलक को दुनिया के सामने लाते हैं और हर बार कुछ ऐसा अलग करती है जहान्वी की सुर्खियां बन जाती है सोशल मीडिया पर.

जहान्वी का वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें जानवी टाइट टीशर्ट, स्किन फिट लोवर पहने हुए एक बैंक से निकलती है और सब देख कर हैरान हो जाते हैं की उनके हाथ में कोई बैग या पर्स नहीं बल्कि जूते थे.

अपने जूतों को हाथ में पकड़े हुए जानवी बैंक से निकलती हैं और अपनी कार तक जाती हैं… उनकी कार भी बैंक से काफी दूर खड़ी होती है.. रोड पर चलते हुए हर कोई जहान्वी को देख रहा था और उनकी इस अदा को अपने मोबाइल के कैमरे में कैद कर रहा था.. ऐसा अंदाज इससे पहले कभी भी किसी सेलिब्रिटी के साथ नहीं देखा गया जहां पर वह अपने जूते हाथ में पकड़ कर रोड पर चल रहा हो.

यूजर्स ने लगा दी क्लास

सोशल मीडिया पर जहां यूजर्स सितारों की तारीफ करते नहीं थकते, तो वहीं पर कोई भी मौका नहीं छोड़ते troll करने का भी.. जहान्वी को भी  काफी troll किया जा रहा है, उनके हाथों में जूते पकड़ने पर.

एक यूजर ने लिखा ”किसी और के जूते चुरा कर ला रही हो क्या”. तो वही एक और  यूजर ने लिखा पार्ट टाइम एक्टिंग फुल टाइम बैंक में नौकरी..एक और  यूजर ने लिखा किसके जूते चुरा कर भाग रही हो.इस तरह के तमाम फनी कमेंट्स सोशल मीडिया पर चल रहे हैं जानवी के लिए.

हाल ही में उप्स मोमेंट का भी शिकार हुई थी जानवी

उप्स मोमेंट के मामले में एक्ट्रेसेस लगातार शिकार होती आई हैं, पिछले दिनों जहान्वी कपूर भी उप्स मोमेंट का शिकार हो गई थी जब वह शॉर्ट ड्रेस पहनकर निकली थी और पपराजी को pose दे रही थी तभी अचानक से हवा चली तो उनकी ड्रेस हवा में लहराने लगी, जिसको बहुत संभालने की कोशिश की  जहान्वी ने लेकिन तब तक वह उप्स मोमेंट का शिकार हो चुकी थी.. कैमरे में सब कुछ कैद हो चुका था.