Skip to content

जूही चावला को हाईकोर्ट से मिली बड़ी राहत, 5G मामले में.

जूही चावला को दिल्ली हाईकोर्ट से मिली बड़ी राहत 5G मामले में, जुर्माना 20 लाख  रु से 2 लाख  पर आया.

जूही चावला को दिल्ली हाईकोर्ट से मिली बड़ी राहत 5G मामले में 20 लाख जुर्माना जूही चावला पर लगा था जो कि अब 2 लाख का रह गया है.

कोर्ट ने जुही चावला के ऊपर सिंगल जज के द्वारा लगाये गए 20 लाख के जुर्माने को कम कर 2 लाख रु किया..सिंगल जज ने जूही की तरफ से 5 जी तकनीक पर सवाल उठाने वाली याचिका को ख़ारिज कर उनके ऊपर  20 लाख का जुर्माना लगाया था..

बड़ी राहत है जूही चावला के लिए जो दिल्ली हाईकोर्ट ने उनके जुर्माने की रकम को कम कर दिया..2 दिन पहले दिल्ली हाईकोर्ट ने अभिनेत्री जूही चावला और दो अन्य को राहत देने के लिए उनका जुर्माना 20 लाख से घटाकर ₹2 लाख करने का प्रस्ताव दिया था और इसके साथ ही कोर्ट ने शर्तें भी रखी थी कि उन्हें जनहित में कुछ काम करना होगा, इसके साथ अदालत ने 5G रोलआउट के खिलाफ उनकी याचिका को खारिज कर दिया.. कोर्ट ने जूही चावला की याचिका पर दिल्ली राज्य कानूनी सेवा प्राधिकरण सचिव को नोटिस जारी कर उनकी प्रतिक्रिया मांगी थी..

5G तकनीक के रोलआउट के खिलाफ मुकदमा दायर किया था.

5जी तकनीक के रोलआउट के खिलाफ मुकदमा दायर किया था जूही चावला ने।  मुकदमे में दावा किया गया था कि 5जी तकनीक लोगों और जानवरों की radio-frequency विक्रण प्रभावित करती है जोकि आज की तुलना में 10 से 100 गुना अधिक है..

लेकिन जूही चावला की याचिका पर कोर्ट ने जूही चावला पर वक्त जाया करने की बात कहते हुए जूही चावला पर 20 lakh का जुर्माना लगा दिया था जिसके बाद जूही चावला काफी ज्यादा हताश हो गई थी क्योंकि जूही चावला का मानना था कि उन्होंने जनहित के लिए याचिका दायर की थी.. इससे पहले भी जूही चावला ने अपनी आवाज उठाई थी 4G टावर के खिलाफ.. उनका मानना था आबादी में 4G टावर टावर लगेंगे तो उसके रेडिएशन बहुत घातक होंगे इंसानों के लिए.. खास तौर से बच्चे और बड़ों के लिए 4G टावर से निकलने वाले रेडिएशन कहीं ना कहीं बड़ी बीमारियां पैदा करेगा