कंगना राणावत शादी कार्ड बांट रही है सबको खुली दावत दे रही हैं
कंगना राणावत शादी कार्ड बांट रही है सबको खुली दावत दे रही हैं शादी में आने की/ किसी रिपोर्टर ने उनसे पूछ लिया क्या यह शादी की खबर सही है उस पर कंगना राणावत भड़क गई उन्होंने कहा खबरें तो आप फैलाते हैं/
अक्सर कंगना राणावत को मीडिया पर नाराज होते हुए देखा गया है और वह अपनी नाराजगी खुलकर सबके सामने बयान भी करती हैं यह भी उनकी एक खूबी है/
मीडिया भी कंगना राणावत से जरा संभलकर क्वेश्चन पूछती है /यह मामला पहले नहीं था पहले तो दिल खोलकर मीडिया और कंगना एक दूसरे से बात करते थे लेकिन सुशांत सिंह राजपूत की डेथ के बाद जब कंगना राणावत ने बॉलीवुड और मीडिया के खिलाफ मोर्चा खोला उसके बाद से दोनों ही एक दूसरे के सामने हिचकीचाकर सवाल जवाब करने लगे हैं/
कब और कहां हो रही है शादी
सभी को इंटरेस्ट है कि कंगना की शादी कहां हो रही है और किससे हो रही है और कब हो रही है और जब कंगना खुद ही शादी का इनविटेशन बांट रही हो तो समझा जा सकता है कि कुछ तो हकीकत है/
ट्विटर पर कंगना राणावत ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने दिखाया कि वह कार से आ रही है और उनको देखकर वहां मौजूद कुछ पत्रकार जो कि बने हुए हैं बेसिकली वह सब आर्टिस्ट हैं उन्हें घेर लेते हैं और उनसे पूछते हैं क्या शादी की खबर सच है /इस पर कंगना राणावत गुस्से में कहती हैं कि खबर तो आप बनाते हैं/ इस पर सन्नाटा छा जाता है इसके बाद कंगना मुस्कुरा कर कहती हैं हम तो खुशियां बांटते हैं और फिर उसके बाद वह शादी का कार्ड निकाल कर दिखाती हैं और सबको आमंत्रित करती हैं/
अब यह शादी कोई असली शादी नहीं है कंगना की बल्कि यह तो फिल्मी शादी है /कंगना राणावत की फिल्म रिलीज होने जा रही है इस महीने जिसका नाम है Tiku Weds Sheru यह फिल्म कंगना राणावत पर प्रोड्यूस कर रही है जिसको डायरेक्ट कर रहे हैं साईं कबीर श्रीवास्तव और इस फिल्म में मुख्य किरदार में नजर आएंगी अवनीत कौर और नवाजुद्दीन सिद्दीकी/
अवनीत कौर बनी है टिकू और शेरू बने हैं नवाजुद्दीन सिद्दीकी और इसी का फर्स्ट लुक मुंबई में 14 जून को रिलीज किया जाएगा और इसी के प्रमोशन के चलते कंगना राणावत ने वीडियो बनाया और अपनी शादी की बात कही