Skip to content

Kangana ranaut का पाकिस्तान में बना मजाक

Whatsapp Image 2024 05 26 At 12.48.21 Pm

Kangana ranaut का पाकिस्तान में बना मजाक

Kangana ranaut का पाकिस्तान में बना मजाक, वहां की एक आर्टिस्ट कंगना की मिमिक्री करती नजर आई/भारत में भी कंगना राणावत का काफी ज्यादा मजाक बंता रहता है/ बहुत सारे लोग शोज में खासतौर से कंगना की मिमिक्री करते नजर आते हैं/

नेशनल अवॉर्ड विनर है Kangana ranaut और उन्होंने कुछ ऐसी फिल्में की है जिसमें उनका किरदार बहुत दमदार साबित हुआ है/ जिसमें से तनु वेड्स मनु है/ जिसमें उनका किरदार बहुत सराहा गया था /उनकी एक्टिंग को सब ने बेहद पसंद किया था और ऐसे ही उन्होंने जब रानी लक्ष्मीबाई का किरदार निभाया उसको भी लोगों ने काफी पसंद किया लेकिन पिछले काफी समय से Kangana ranaut की कोई भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट नहीं हुई है/ या यू भी कह सकते हैं कि बॉक्स ऑफिस पर कंगना राणावत की फिल्म पानी भी नहीं मांग पा रही हैं/

जिन फिल्मों से उन्हें बेहद उम्मीद होती है वह फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ओंधे मुंह गिर जाती हैं/

Whatsapp Image 2024 05 26 At 12.47.24 Pm

पाकिस्तान में kangana ranaut को मजाक का पात्र बनाया गया

मशहूर क्रिकेटर और कॉमेंटेटर rameez raja का एक शो चलता है पाकिस्तान में, जिसमें कोई ना कोई गेस्ट आता है जो वहां पर नामचीन होता है और उसमें कुछ हंसी मजाक भी होता है/ कुछ किरदार किसी न किसी की मिमिक्री करते नजर आते हैं और ऐसे एक शो देखने मिला rameez raja का, जहां पर वहीं के एक कलाकार ने Kangana ranaut का मजाक उड़ाते हुए उन्हीं का रूप धारण कर रखा था और उन्हीं के अंदाज में थोड़ा तुतलाकर बोल रही थी/

उस आर्टिस्ट ने कंगना राणावत की तरह ही अपना गेटअप ले रखा था और पूरी तरह से कंगना राणावत का मजाक उड़ा रही थी जो की यकीनन कहा से भी काबिले तारीफ नहीं है क्योंकि किसी एक अच्छे किरदार एक अच्छे आर्टिस्ट को उसकी कला से जाना जाता है/ ना की उसका मजाक बनाकर उसकी पहचान की जाए लेकिन शो की TRP बढ़ाने के लिए उन्होंने कंगना राणावत के कंधे का सहारा लिया और Kangana ranaut का मजाक बनाया/ जिससे शो देखने वाले कुछ हंस सके और उनकी थोड़ी टीआरपी बढ़ सके/

Whatsapp Image 2024 05 26 At 12.47.25 Pm

एक्टिंग छोड़ अब पॉलिटिक्स में अपनी किस्मत आजमा रही है कंगना रावत राणावत

देखा जाए तो एक्टिंग में अब कुछ बचा भी नहीं है Kangana ranaut के लिए क्योंकि अब वह जिस उम्र के पड़ाव पर खड़ी है वहां पर उन्हें कोई रोमांटिक रोल के लिए तो साइन नहीं करेगा क्योंकि जितने बड़े star हैं जिसमें शाहरुख, आमिर, सलमान, अक्षय, अजय यह अपने उम्र से बहुत कम उम्र की लड़कियों के साथ काम कर रहे हैं और जो नए सितारे हैं उनकी उम्र कंगना राणावत से छोटी है/ तो वह कहीं से उनके साथ फिट नहीं बैठ रहे/ रितिक रोशन से वैसे ही पंगा चल रहा है कंगना का /तो आब देखा जाए तो Kangana ranaut के लिए कोई जोड़ीदार बचा नहीं है फिल्म इंडस्ट्री में/

शायद इसीलिए Kangana ranaut ने बॉलीवुड को बाय-बाय करते हुए अपना कदम पॉलिटिक्स  की तरफ बढ़ाया है जिसमें करियर की कोई उम्र सीमा नहीं है/ जब तक आप चलते रहिए आपका कैरियर चलता रहेगा/

मंडी की कांस्टीट्यूएंसी से कंगना राणावत लोकसभा के चुनाव लड़ रही है और यहां भी उनके भाषण ऐसे हैं जिसको सुनकर सबको हंसी आ जाती है/ कभी कभी ऐसा लगता है की कंगना राणावत जानबूझकर अपनी हंसी उड़वाया करती हैं/

अपने भाषण में कंगना राणावत ने जब यह कहा की फिल्म इंडस्ट्री में दो ही लोगों को इज्जत मिली है एक अमिताभ बच्चन और दूसरी वह खुद /यह बात सुनते ही हर कोई पेट पकड़कर हंस रहा था /कुछ लोगों ने तो यहां तक कहा कि अच्छा हुआ कंगना ने अमिताभ बच्चन से पहले अपना नाम नहीं ले लिया इज्जत अफजाई में/

सोशल मीडिया पर खूब हंसी उड़ाई गई Kangana ranaut की उनके बयान पर/ यह सब देखने के बाद ऐसा लगता है कि शायद कंगना की इस तरह की पापुलैरिटी को देखकर ही पाकिस्तान में rameez raja के शो में कंगना राणावत की हंसी उड़ाई गई/